मुंबई, 12 मई . बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘इश्कजादे’ से डेब्यू किया था. वह अपनी पहली फिल्म से ही पर्दे में छा गए थे. इस फिल्म को अब 13 साल पूरे हो गए हैं. यह 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी. 13 साल पूरे होने पर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में पहला फिल्म का पोस्टर है, जिसमें ऊपर की तरफ लिखा था, “डियर 26 साल के अर्जुन, तुमने कर दिखाया. तुम उस मुकाम पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था. एक ऐसा सपना, जो कभी सिर्फ एक एहसास भर था.”
दूसरी कई पुरानी तस्वीरों का कोलाज है, जिसमें वह काफी मोटे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के नीचे लिखा है, “मुझे पता है, कितनी रातें तुमने जागकर फिल्में देखते हुए बिताईं, इस यकीन के साथ कि शायद सिनेमा ही तुम्हारा रास्ता होगा, तुम्हारा मकसद बनेगा.”
तीसरी तस्वीर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की है, कि कैसे उन्होंने अपना वजन घटाया और फिट बने. तस्वीरों में उनकी दमदार बॉडी नजर आ रही है. इस फोटो पर लिखा है, “तुमने सिर्फ अपने शरीर को नहीं, बल्कि अपने मन और आत्मा को भी बदलने के लिए कड़ी मेहनत की. वो घंटे, वो अनुशासन, वो बार-बार मिली ठोकरें, इनका आखिरकार फल भी मिला.”
आखिरी तस्वीर फिर से फिल्म के पोस्टर्स की है और इसके नीचे लिखा है, “हमेशा कुछ नया सीखने की भूख बनाए रखना और ये कभी मत भूलना. ये सफर उस बच्चे से शुरू हुआ था जिसे लोग तंग किया करते थे, लेकिन जिसने फिल्मों से इतना प्यार किया कि कभी हार नहीं मानी. प्यार और गर्व के साथ, ये अर्जुन 2.0 है.”
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- “जो लड़का फिल्मों से बेइंतिहा प्यार करता था, वह अब ऐसा इंसान बन गया है जो उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है. कल ‘इश्कजादे’ को 13 साल पूरे हो गए, आभार.. जमीन से जुड़ा हुआ हूं और लगातार आगे बढ़ रहा हूं.”
‘इश्कजादे’ एक रोमांटिक कहानी है, जिसमें जुनूनी मोहब्बत और बगावती तेवर देखने को मिले. इस फिल्म से न सिर्फ अर्जुन कपूर ने बल्कि परिणीति ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया था.
–
पीके/केआर
You may also like
एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, सांप जहर-ड्रग्स मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
Q4 Results जारी होते ही Bajaj Electricals Share बने रॉकेट; 15% की रैली, अब भी रिटर्न कमाने का मौका? जानें कैसे
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, नए सत्र से बदलेंगे प्रवेश और शिक्षण के नियम
ट्रंप बोले- मुझे गर्व है कि हमने भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में मदद की, मारे जा सकते थे लाखो लोग...
'शब्द कम पड़ेंगे पाजी' – विराट कोहली की टेस्ट विदाई पर गिल और सिराज ने छलकाए जज़्बात