वाराणसी, 19 जुलाई . युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय वाराणसी में ‘विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ विषय पर ‘युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन’ आयोजित कर रहा है. इस दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका अहम होने वाली है.
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें भारत को विकसित बनाना है और विकसित बनाने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. युवा विकसित भारत का वाहक है, लेकिन युवाओं के सामने भी बहुत सी चुनौतियां हैं, उसमें से सबसे महत्वपूर्ण नशे की लत है. स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर युवा नशा करते हैं, उस समय न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन को नुकसान होता है, बल्कि सामाजिक जीवन को नुकसान होता है और परिवार पर भी प्रभाव डालता है.”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नशा मुक्त भारत का आह्वान करते हुए कहा, “युवाओं से देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लेने और उस दिशा में काम करने का आह्वान किया गया है. इस क्रम में खेल मंत्रालय जिस तेज गति से काम कर रहा है, उसका परिचय यह वर्कशॉप दे रहा है. यहां पर देशभर की कई सारी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं एकत्रित होकर नशा मुक्ति के क्षेत्र में काम कर रही हैं और एक साथ इस विषय पर विचार परामर्श कर रही हैं.”
इससे पहले मांडविया ने कार्यक्रम को नशा मुक्ति के विषय पर संबोधित किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “नशा मुक्त युवा, विकसित भारत के सारथी. आज काशी में युवा आध्यात्मिक समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और नशा मुक्त भारत से विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को साझा किया. इस अवसर पर विभिन्न मंत्रीगणों ने भी युवाओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम युवाओं को सशक्त कर, विकसित भारत के निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे हैं.”
–
एससीएच/एबीएम
The post भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : मनसुख मांडविया first appeared on indias news.
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा