रांची, 10 जुलाई . पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की 27वीं बैठक Thursday को रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. होटल रेडिशन ब्लू में चल रही इस बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय से जुड़े कुल 20 एजेंडों पर चर्चा हो रही है.
झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन, ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी, उपChief Minister पार्वती परिदा और मंत्री मुकेश महालिंग, बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी एवं मंत्री विजय चौधरी और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के अलावा चारों राज्यों के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित हैं.
विभिन्न विषयों पर झारखंड का पक्ष रखने के लिए 15 वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस की टीम बैठक में मौजूद है. बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन ने स्वागत किया.
बैठक में झारखंड-पश्चिम बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम जल विवाद, अपर महानंदा जल योजना के तहत फुलबारी डैम की कॉस्ट शेयरिंग, बिहार में इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण, व्यापक गाद प्रबंधन नीति, बैंक शाखाओं की गांवों में पहुंच, बच्चों-महिलाओं से दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम आदि के मामले में त्वरित अनुसंधान, राज्यों में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम 112 की अद्यतन स्थिति, पश्चिम बंगाल में जमीन अधिग्रहण में विलंब के चलते बीएसएफ के बटालियन और इसके सेक्टर मुख्यालय की स्थापना में हो रहे विलंब जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है.
झारखंड सरकार बैठक के दौरान केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ के बकाए की दावेदारी एक बार फिर से पेश कर सकती है. इसके अलावा, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रिलीज करने का मुद्दा भी उठाए जाने की तैयारी है. बिहार और झारखंड के बीच विभाजन के बाद से ही लंबित चल रहे दायित्वों के पुनः निर्धारण और पेंशन संबंधी विवाद का मुद्दा भी बैठक में उठना तय माना जा रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों के महालेखाकारों को दोनों राज्यों को पेंशन की देनदारी के वास्तविक आंकड़े जुटाने का निर्देश दिया था. दोनों राज्यों के बीच पेंशन राशि के भुगतान एवं प्राप्ति संबंधी आंकड़ों के बीच एकरूपता नहीं होने को लेकर विवाद है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, चार राज्यों से जुड़े 20 एजेंडों पर चर्चा first appeared on indias news.
You may also like
गुरु पूर्णिमा पर भाजपा ने 20 मंडलों में किया गुरुओं, महंतों एवं पुजारियों का सम्मान
योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर कांवड़ मेला स्पेशल का मुरादाबाद मंडल के छह स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त ठहराव
राजकुमार राव ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने कटे हुए रोल के बारे में किया खुलासा
थंडेल ने जीता दर्शकों का दिल, बना TRP का नया रिकॉर्ड
सपा राज में थानों की नीलामी होती थी, अपराध चरम पर था: भूपेंद्र चौधरी