नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस वार्ता में डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया ने भारत को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाया है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबी हुई है. भंडारी ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने देश के हर वर्ग, खासकर गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त किया है. आज भारत में 97 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं, जो कांग्रेस शासन के दौरान 27 करोड़ थे. 95 फीसद गांवों तक इंटरनेट पहुंच चुका है और सियाचिन जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं.
उन्होंने दावा किया कि भारत 5 जी रोलआउट में दुनिया में अग्रणी है और वैश्विक वित्तीय लेनदेन का 50 फीसद हिस्सा भारत में होता है. यह डिजिटल इंडिया की सफलता और पीएम मोदी के विकास मॉडल की जीत है.
उन्होंने यूपीआई (यूपीआई) को डिजिटल क्रांति का प्रतीक बताया, जिसके जरिए छोटे व्यापारी से लेकर आम नागरिक तक डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं.
भंडारी ने कहा कि यह वही तकनीक है, जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीबों के लिए असंभव बताया था.
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि सरकार का एक रुपये भेजने पर गरीब तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं.
कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कुर्सी की लड़ाई और भ्रष्टाचार ही प्राथमिकता है.
भंडारी ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को भी डिजिटल इंडिया का हिस्सा बताया.
उन्होंने कहा कि 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराकें डिजिटल कोविड पोर्टल के माध्यम से दी गईं, जिसका विपक्ष ने शुरू में विरोध किया था.
उन्होंने दावा किया कि डिजिटल इंडिया ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला और भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बनाया.
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए भंडारी ने कहा कि विपक्ष का मॉडल भ्रष्टाचार और विनाश का है, जबकि मोदी सरकार का मॉडल विकास और समावेशिता का प्रतीक है.
उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे अपने “शीशमहल” से बाहर निकलकर सड़क पर यूपीआई का उपयोग करने वाले रेहड़ी-पटरी वालों से बात करें, जिन्हें कांग्रेस ने कभी सशक्त नहीं माना.
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि डिजिटल इंडिया मिशन ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत किया है और यह उपलब्धि देश के गरीबों और मध्यम वर्ग की जीत है.
–
एसएचके/जीकेटी
The post डिजिटल इंडिया के 10 साल : भाजपा ने गिनाईं उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना first appeared on indias news.
You may also like
दैनिक राशिफल: इन 4 राशियों के हाथो हाथ बनेंगे सभी काम, अब नहीं रोक सकता कोई इन्हें अमीर बनने से
CBI का भ्रष्टाचार पर वार! 3 राज्यों के 40 स्थानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, रिश्वतखोरी में 3 डॉक्टर समेत 6 गिरफ्तार
कुएं में महिला और दो मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
सरिस्का की नई सीमाएं बनी टकराव का कारण, वन विभाग बनाम पर्यावरण प्रेमियों के बीच गहराया मतभेद
Maa और Kannappa की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर: पहले हफ्ते का कलेक्शन