विशाखापट्टनम, 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). मेजबान तेलुगु टाइटंस ने लगातार दो हार के बाद आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया. विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के तीसरे मुकाबले में टाइटंस ने दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 से मात दी.
टाइटंस की जीत में कप्तान विजय मलिक (8 अंक) और भरत (8 अंक) के अलावा चेतन साहू (5 अंक) तथा डिफेंस में अजीत पवार (5 अंक) का अहम योगदान रहा. टाइटंस के मजबूत डिफेंस ने नितिन धनखड़ (13 अंक) के शानदार प्रयासों को भी फीका कर दिया. जयपुर को इस सीजन में अपने दूसरे ही मैच में पहली हार झेलनी पड़ी.
शुरुआती पांच मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. टाइटंस ने 3-2 की बढ़त बनाई और भरत की रेड पर तीन अंक हासिल कर स्कोर 6-3 कर लिया. जयपुर ने सुपर टैकल से वापसी की कोशिश की, लेकिन 10वें मिनट तक टाइटंस 7-5 से आगे रहे.
पहले हाफ में अजीत ने समाधी को डैश कर जयपुर को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर आलआउट लेकर 12-5 की बढ़त दिलाई. इसके बाद खेल में अंक बटोरने की होड़ जारी रही. हाफटाइम तक टाइटंस ने अपनी लीड 16-9 तक पहुंचा दी.
दूसरे हाफ में जयपुर ने अंतर कम करने की कोशिश की, लेकिन टाइटंस के डिफेंस ने लगातार दबाव बनाए रखा. 30वें मिनट तक टाइटंस 23-16 से आगे थे. नितिन की सुपर रेड से जयपुर ने उम्मीद जगाई, लेकिन भरत ने तुरंत सुपर रेड कर उस पर पानी फेर दिया.
अंतिम मिनटों में जयपुर ने आलआउट लेकर स्कोर 25-31 किया और मुकाबले में रोमांच लौटाया. नितिन और जयपुर के डिफेंस ने कुछ अच्छे अंक जुटाकर अंतर 3 अंकों का कर दिया. लेकिन निर्णायक क्षणों में टाइटंस ने सुपर टैकल कर बढ़त 34-29 कर ली और विजय मलिक की सुपर रेड ने जीत पर मुहर लगा दी.
You may also like
सिर्फ दो बूंद` गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
भगवान राम की भविष्यवाणी: कलयुग की सच्चाई
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम