Next Story
Newszop

अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर बोले मृतक के परिजन, 'हमें इंसाफ चाहिए'

Send Push

Ahmedabad, 12 जुलाई . Ahmedabad प्लेन हादसे के एक महीने बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह हादसा विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हुआ था.

इस रिपोर्ट के आने के बाद हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले लोगों ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान वडोदरा के रवि ठाकोर ने बताया कि इस घटना में उन्होंने अपनी मां और 2 साल की बेटी को खो दिया.

उन्होंने कहा कि अब एक महीना हो गया है और रिपोर्ट के अनुसार, अगर थोड़ी तकनीकी जागरूकता होती, तो यह दुर्घटना नहीं होती. अगर ऐसा होता, तो मेरी बेटी और मां आज भी हमारे साथ होतीं और दूसरों की जान भी बचाई जा सकती थी. उन्होंने घटना वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि सुबह 10:00 बजे खाना बनाने के लिए मैं और मेरी मां गए थे. हमारे साथ मेरी छोटी बच्ची भी थी. हम लोग वहां से दोपहर एक बजे तक टिफिन में खाना डालकर निकल गए थे. हादसा दोपहर 1:40 पर हुआ. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था. हमें नहीं पता था कि इस हादसे में मां और बच्ची को हमेशा के लिए खो दूंगा.

मृतक भाविक माहेश्वरी के दादा ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब यह रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ईंधन बटन बंद था. लेकिन बटन किसने बंद किया? और अब अंतिम रिपोर्ट तीन महीने बाद आएगी. तब भी, क्या यह सच होगी या नहीं? और हमें न्याय कब मिलेगा? जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक कुछ नहीं होगा. इसलिए सरकार से हमारी बस यही विनती है कि रिपोर्ट जल्द आए और दोषियों को सजा मिले. जब दोषियों को सजा मिलती है, तभी हमें इंसाफ होगा.

उन्होंने बताया कि वह 10 दिन के लिए घूमने के लिए आया था. कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. हम चाहते हैं कि इस मामले में जल्दी से जांच हो और जिनकी कमियों के कारण 300 परिवारों पर दुख का पहाड़ टूटा है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

डीकेएम/डीएससी

The post अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर बोले मृतक के परिजन, ‘हमें इंसाफ चाहिए’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now