Patna, 15 अक्टूबर . अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि सब ठीक हो जाएगा.
Wednesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली जा रहा हूं, जहां पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सीट बंटवारे के संदर्भ में चर्चा होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर चर्चा होने बाकी है और उसी पर चर्चा के लिए हम लोग जा रहे हैं.
इसके अलावा, जब उनसे महुआ सीट के संदर्भ में सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि मैं बाकी चीजें दिल्ली से लौटकर बताऊंगा. फिलहाल, कुछ नहीं कह सकता. कुल मिलाकर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आप लोग चर्चा को ज्यादा हवा मत दीजिए. सबकुछ ठीक हो जाएगा.
वहीं, जब इस संबंध में नित्यानंद राय से भी सवाल किया गया, उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जिक्र कर कहा, “उपेंद्र कुशवाहा बोले हैं कि सब ठीक जाएगा, तो ठीक हो जाएगा.”
इससे पहले, Tuesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने इस बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उनके इस बयान को सीट बंटवारे को लेकर उनकी असंतुष्टि का परिणाम बताया गया था.
बता दें कि Sunday को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा किया था. इस बंटवारे के तहत भाजपा और जेडीयू के खाते में 101-101 सीटें दी गई. इसके अलावा, चिराग पासवान की पार्टी चिराग पासवान को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को छह- छह सीटें दी गई.
इस सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, “मैं आप सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या आवंटित नहीं हो पाई. कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. लेकिन, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं, जो दिखती नहीं हैं.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत