New Delhi, 15 जुलाई . दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Tuesday को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी दोनों दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किसी भी स्कूल को धमकी मिलना अच्छी घटना नहीं है और निस्संदेह हम सबको इसकी चिंता है. वहीं, हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि पूर्व में भी कुछ ऐसी धमकी की घटनाएं हुई थीं, लेकिन पुलिस जांच में एक स्कूली छात्र द्वारा बड़ी संख्या में स्कूलों को धमकी के ईमेल भेजने का तथ्य सामने आया था, जोकि चौंकाने वाला था.
उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई धमकी की घटना होती है तो दिल्ली पुलिस सतर्कता एवं संवेदनशीलता से काम करती है और आरोपियों की पहचान करती है. दुनियाभर में आजकल इस तरह स्कूल, अस्पताल, न्यायालय, धार्मिक स्थल के साथ ही एयरलाइंस को धमकी देने के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 99.9 प्रतिशत मामले फर्जी होते हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सभी मामलों को गंभीरता से लेती हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्कूलों से एयरलाइंस तक इस तरह की ईमेल धमकियां चिंता का विषय हैं. दुनियाभर में राजनीतिक दल ऐसे मसले पर राजनीति नहीं करते, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग देते हैं, लेकिन हमारे देश में अरविंद केजरीवाल जैसे ओछे नेता हैं, जो संवेदनशील मुद्दे पर भी ओछी बयानबाजी करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली पुलिस वर्तमान धमकी को भी पहले की तरह गंभीरता से लेगी और एक-दो दिन में सच सामने होगा.
–
डीकेपी
The post दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और आतिशी : वीरेंद्र सचदेवा first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 16 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शुभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आज का वृषभ राशिफल, 16 जुलाई 2025 : खुशियों भरा रहेगा दिन, जीवन में पाएंगे सफलता
आज का मेष राशिफल, 16 जुलाई 2025 : मुश्किलों से भरा रहेगा दिन, वाद-विवादों से रहें दूर
आज का राशिफल 16 जुलाई 2025: वृषभ, मिथुन और कन्या राशि को भाग्य दिलाएगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट