Lucknow, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री संजय निषाद ने Saturday को विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि इस देश में विपक्ष ने 70 सालों तक देश की जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता की मलाई खाई है. विपक्ष को आज तक जनता के हितों से कोई भी लेना देना नहीं रहा है. विपक्ष हमेशा से मुस्लिमों को अपने Political फायदे के लिए इस्तेमाल करता हुआ आया है, लेकिन अब राहत की बात यह है कि देश की जनता अब इन लोगों को समझ चुकी है.
उन्होंने कहा कि लोग अब इस बात को जानते हैं कि इन लोगों (विपक्ष) को वोट देने से भी कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इसके एवज में मिलता कुछ भी नहीं है. वोट के एवज में सिर्फ गरीबी और उपेक्षा ही प्राप्त होती है, जो अब हम लोगों को स्वीकार्य नहीं है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी इस बात की बखूबी तस्दीक करती है कि देश में विपक्षी दलों की स्थिति कैसी है.
संजय निषाद ने कहा कि इन तमाम स्थितियों के बावजूद भी मैं प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने हमेशा से ही समाज के हर वर्ग के हितों के बारे में सोचा है. किसी भी व्यक्ति के हितों पर कोई कुठाराघात नहीं होने दिया. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आज की तारीख में हम सभी लोग उनके शासनकाल में बहुत सुरक्षित हैं. हमें किसी भी बात का कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही इस बात पर बल देता आया हूं कि अगर किसी को भी किसी बात पर आपत्ति है, तो वह सामने आकर अपनी बात रखे, शांति वार्ता में हिस्सा ले, और समाधान का मार्ग प्रशस्त करे, लेकिन अफसोस की बात है कि इस तरह की स्थिति हमें देखने को नहीं मिलती है. इसके विपरीत, विपक्ष लोगों को उकसाने का काम करता है, जिससे स्थिति बिगड़ जाती है, लेकिन राहत की बात यह है कि सीएम योगी के शासनकाल में हम लोग बहुत खुश और सुरक्षित महसूस कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे विपक्ष के साथियों को यह समझना होगा कि हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं है. अगर आपको किसी विषय पर आपत्ति है, तो उस विषय पर चर्चा होनी चाहिए.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
(अपडेट) स्वच्छता, सेवा व विकास को समर्पित दौरे पर सोमवार को काशी आएंगे मुख्यमंत्री
कमला केशव ने लहराया मेधा का परचम
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 'This or That' में सूर्या को नहीं बल्कि इस अफगान को चुना बेस्ट टी20 कप्तान
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा` शादी भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच बिटकॉइन की बड़ी छलांग, कीमत 1.25 लाख डॉलर के पार