नई दिल्ली, 19 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 का आधा सफर पूरा हो चुका है और ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज या गेंदबाज का कब्जा नहीं था. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन में पहले भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में पहला पायदान हासिल कर लिया है. इससे पहले दूसरी टीमों के विदेशी खिलाड़ियों का कब्जा देखने को मिला.
साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की दावेदारी ठोकी है. अब तक ऑरेंज कैप पर लखनऊ सुपर जाइंटस के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का ही दबदबा देखने को मिला था. लेकिन, पूरन अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
वहीं, पर्पल कैप की रेस में जीटी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने छलांग लगाई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप की दावेदारी में पहला स्थान हासिल किया है. 7 मैच की सात पारियों में 12 विकेट लेने वाले सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद को प्रसिद्ध कृष्णा ने पीछे छोड़ दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल 2025 में शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 204 रनों की चुनौती दी. 204 रनों का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का एक फिर से प्रदर्शन किया. साई ने 21 गेंदों में शानदार 36 रन बनाए. पारी के दौरान 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस की बात करे तो 7 मैच की 7 पारियों में 362 रन बनाकर साई सुदर्शन पहले पायदान पर हैं. लखनऊ सुपर जाइंटस के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन दूसरे स्थान पर हैं. पूरन ने 7 मैच की 7 पारियों में 357 रन बनाए हैं.
जीटी के लिए खुशी की बात यह है कि ऑरेंज और पर्पल कैप पर उनके बल्लेबाज और गेंदबाज का कब्जा है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट का आधा सफर ही बीता है. आधा सफर बाकी है. देखना होगा कि जीटी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज साई सुदर्शन अपना पहला स्थान बरकरार रख पाते हैं या नहीं. क्योंकि, आईपीएल में हर मैच के साथ समीकरण बदल रहा है. ऐसे में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है.
–
डीकेएम/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
'Jaat' Box Office Collection Day 9: Sunny Deol's Action Drama Maintains Strong Hold, Crosses ₹65 Crore, Challenges 'Kesari 2'
राजस्थान के इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर दर्शन करने दूर दूर से आते हैं भक्त, वीडियो में जानें डेस्टिनेशन
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?