चेन्नई, 10 जुलाई . तमिलनाडु पुलिस के एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) और कोयंबटूर सिटी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1998 के कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी सादिक (उर्फ टेलर राजा, वलर्न्था राजा, शहजहां अब्दुल मजीद मकंदर, शहजहां शेख) को कर्नाटक के विjaipurा जिले से गिरफ्तार किया है.
यह आरोपी कोयंबटूर का मूल निवासी है और पिछले 29 साल से फरार था. वह 1996 के बाद कभी गिरफ्तार नहीं हुआ था. इस गिरफ्तारी को तमिलनाडु पुलिस की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, सादिक कई आतंकी और सांप्रदायिक हत्या के मामलों में शामिल रहा है.
वह 1998 के कोयंबटूर बम धमाकों का अहम आरोपी है, जिसमें 58 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके अलावा, वह 1996 में कोयंबटूर में पेट्रोल बम हमले में शामिल था, जिसमें जेल वार्डन बूपालम की मौत हुई थी. वह 1996 के नागौर में सायथा हत्या मामले और 1997 में मदुरै में जेलर जयप्रकाश की हत्या में भी आरोपी है.
एटीएस और कोयंबटूर सिटी पुलिस ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर विशेष अभियान चलाकर सादिक को विjaipurा से पकड़ा. यह गिरफ्तारी हाल के हफ्तों में तमिलनाडु पुलिस की तीसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले, एटीएस ने आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली उर्फ युनूस को गिरफ्तार किया था. ये सभी लंबे समय से फरार थे और आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.
साल 1998 के कोयंबटूर बम धमाके तमिलनाडु के इतिहास में सबसे भयावह आतंकी घटनाओं में से एक हैं. इन धमाकों ने न केवल कोयंबटूर, बल्कि पूरे दक्षिण भारत को हिलाकर रख दिया था. सादिक उर्फ टेलर राजा का नाम इस मामले में अहम था, क्योंकि उसने कथित तौर पर बम बनाने और विस्फोटकों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-उम्मा का सक्रिय सदस्य रहा है.
पुलिस ने सादिक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. उससे पूछताछ से आतंकी नेटवर्क और अन्य संदिग्धों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु पुलिस ने इस गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा कदम बताया है.
–
वीकेयू/एकेजे
The post कोयंबटूर बम धमाकों का मुख्य आरोपी सादिक उर्फ ‘टेलर राजा’ 29 साल बाद कर्नाटक से गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा