Mumbai , 27 जुलाई . अभिनेता ताहिर राज भसीन धीरे-धीरे अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं. भसीन अपने किरदारों के चयन को लेकर भी काफी सजग हैं. अभिनेता ने बताया कि वह ऐसे किरदार चुनते हैं जो उनकी सीमाओं को चुनौती दे और उन्हें हर प्रदर्शन के साथ बेहतर बनने का मौका दें.
समाचार एजेंसी से बातचीत में ‘मर्दानी’ फेम ताहिर ने कहा कि उनकी कहानी कहने और किरदार निभाने की शैली में चुनौतियां लेना हमेशा शामिल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में नकारात्मक किरदारों से शुरुआत करने वाले अभिनेताओं को सकारात्मक किरदार निभाने का मौका मिलता है, तो ताहिर ने जवाब दिया, “बिल्कुल. अगर आप अच्छे अभिनेता हैं, तो ‘अच्छे अभिनेता’ और ‘स्टार’ के बीच का फासला कम है. मेरा लक्ष्य हमेशा रूढ़ियों को तोड़ना, खुद को चुनौती देना और हर प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ना रहा है.”
ताहिर ने कहा, “मैं रूढ़ियों को तोड़ने में विश्वास रखता हूं. मैं हमेशा ऐसे किरदार चुनता हूं जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाएं. एक अभिनेता की जिम्मेदारी है कि वह लगातार खुद को बेहतर बनाए. खास बात है कि मुझे उन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मुझे ऐसा करने की आजादी दी.”
अपने हालिया प्रोजेक्ट ‘स्पेशल ऑप्स 2’ के बारे में ताहिर ने बताया कि इस शो का हिस्सा बनने की वजह निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता केके मेनन जैसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का अवसर था.
उन्होंने बताया, “मुझे ऐसे प्रोजेक्ट पसंद हैं जिनमें थोड़ा दबाव हो. अभिनय एक टेबल टेनिस मैच की तरह है; जितना मजबूत आपका प्रतिद्वंद्वी, उतना बेहतर प्रदर्शन. ‘स्पेशल ऑप्स’ में मेरे और केके मेनन के किरदारों की टक्कर दर्शकों को खूब पसंद आई.”
‘स्पेशल ऑप्स 2’ का निर्माण नीरज पांडे ने किया है, जिसमें ताहिर राज भसीन और केके मेनन के साथ करण टैकर, गौतमी कपूर, और सैयामी खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
जासूसी-थ्रिलर वेब सीरीज में ताहिर नकारात्मक किरदार में हैं. यह सीरीज 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई.
–
एमटी/केआर
The post मैं ऐसे किरदारों का चयन करता हूं जो मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाएं: ताहिर राज भसीन appeared first on indias news.
You may also like
"सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना..." समर्थक की मांग पर वायरल हुआ अशोक गहलोत का जवाब ,देखे VIDEO
ENG vs IND: 'बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत'- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा
कपड़ों की गांठ बनने से रोकने के चक्कर में वॉशिंग मशीन में मत धो बैठना हाथ, पॉलीथिन वाली ट्रिक के जान लो नुकसान
नाथद्वारा में स्मृति ईरानी व एकता कपूर ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
सरकार तिरंगे के अपमान पर सख्त, नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन: सीएम सुक्खू