New Delhi, 25 अगस्त . दिल्ली पुलिस ने आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में एक बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने Haryana से दिल्ली लाई जा रही 123 कार्टन (6,150 क्वार्टर) अवैध शराब की खेप जब्त की और एक अपराधी को गिरफ्तार किया. तस्करी में इस्तेमाल महिंद्रा पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई मध्य जिला पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
आनंद पर्वत पुलिस थाने की गश्ती टीम ने Haryana से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर विशेष निगरानी तेज की थी. इस दौरान, एचआर रोड, गली नंबर 10 के पास संदिग्ध महिंद्रा पिकअप देखा गया. जब पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की. सतर्क पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और तलाशी में 123 कार्टन अवैध शराब बरामद की.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्र पाठक उर्फ पांडे (29 वर्ष), निवासी नेहरू नगर, आनंद पर्वत, दिल्ली के रूप में हुई. पुलिस ने उसके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/58 के तहत आनंद पर्वत थाने में प्राथमिकी दर्ज की. जांच में पता चला कि सुरेंद्र पाठक आदतन अपराधी है और पहले भी शराब तस्करी व अन्य अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पटेल नगर और आनंद पर्वत थाने में पांच मामले दर्ज हैं.
यह कार्रवाई मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वर्थी के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पटेल नगर सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में की गई. आनंद पर्वत थाने के प्रभारी (एसएचओ) इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. टीम में सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल राम खिलाड़ी, कांस्टेबल रितिक, नितिन और सुधीर शामिल थे.
पुलिस को कई दिनों से Haryana से दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर आनंद पर्वत और नेहरू नगर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई थी. मुखबिरों की मदद से पुलिस ने तस्करी के रास्तों पर नजर रखी और इस ऑपरेशन को सफल बनाया.
जांच से पता चला कि आरोपी सुरेंद्र पाठक Haryana के एल-1 विक्रेताओं से थोक में शराब खरीदता था. वह संदेह से बचने के लिए व्यावसायिक वाहनों का इस्तेमाल करता और आनंद पर्वत, पटेल नगर व आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय वितरकों को शराब बेचता था. पकड़े जाने से बचने के लिए वह बार-बार रास्ते और समय बदलता रहता था.
पुलिस अब इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. शराब की आपूर्ति के स्रोत, स्थानीय वितरकों और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है. मध्य जिला पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
6000 में रशियन 2000 में इंडियन 500 में कमरा… व्हाट्सएप पर मिलˈ जाती थीं सुंदर लड़कियां फिर होता था गंदा काम
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमक मिलाने से जो होगाˈ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बहू ने अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगातीˈ है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
भदोही में युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर किया प्यार का इजहार
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5ˈ रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा