बीजिंग, 17 मई . चीन में एआई के जरिए घूमने-फिरने की योजना बनाना युवाओं में लोकप्रिय होने लगा है. एआई के सहारे युवा ऑफ-पीक जगहों पर जा सकते हैं और ट्रैवल व्लॉग भी बना सकते हैं. एआई स्मार्ट बटलर के रूप में यात्रा की संपूर्ण प्रक्रिया में गहराई से शामिल हो रहा है.
उदाहरण के लिए शनयांग प्रांत के एक विद्यार्थी ने मोबाइल ऐप पर यह लिखा कि मेरे लिए 5 मई को छंगतू शहर के आसपास यात्रा करने की योजना बनाइए. अनुरोध है कि भीड़ से बचा जा सके, स्थानीय विशेष संस्कृति का अनुभव हो और स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकूं. सिर्फ दस सेकंड में ऑफ-पीक रूट, रेस्तरां और टिकट छूट को कवर करने वाली गाइड तैयार हो गई.
अब युवा खुद को स्वयं सेवा यात्रा या सेल्फ ड्राइविंग यात्रा करना पसंद करते हैं. एआई उनकी व्यक्तिगत व विविध आवश्यकताएं पूरा कर सकता है और विशेष आवश्यकताओं के अनुसार समय पर योजना में समायोजन कर सकता है. एआई न सिर्फ पर्यटन मार्ग की योजना बना सकता है, बल्कि ड्रेसिंग, बजट नियंत्रण और भीड़ से बचने आदि सुझाव भी दे सकता है.
अब कई क्षेत्रों के संस्कृति और पर्यटन विभागों ने एआई के डेटाबेस में स्थानीय ज्ञानकोष का निर्माण शुरू किया. ल्याओनिंग प्रांत के छनयांग शहर के पर्यटन विभाग ने एआई बिक मॉडल से जोड़कर स्मार्ट मॉड्यूल का निर्माण किया. इससे न सिर्फ लोगों की संख्या, रुचि और गंतव्य के आधार पर गतिशील रूप से यात्रा मार्ग तैयार किया जा सकता है, बल्कि ऑनलाइन पर पर्यटन से जुड़े सवालों का जवाब दिया जा सकता है.
चीन पर्यटन अकादमी द्वारा जारी राष्ट्रीय स्मार्ट पर्यटन विकास रिपोर्ट- 2024 में कहा गया है कि एआई से पर्यटन उद्योग की डिजिटलीकरण व बुद्धिमत्ता बढ़ाई गई और पर्यटन के विकास में नए अवसर प्रदान किए गए. एआई पर्यटन उद्योग के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
18 मई रविवार को हुआ राशि परिवर्तन अब इन राशियों की चमकेगी किस्मत
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान