चंडीगढ़, 12 नवंबर . पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर Police के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की. संयुक्त कार्रवाई के दौरान Police ने विदेशी ठिकाने से संचालित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शरणजीत सिंह और अमन कुमार के रुप में हुई.
चंडीगढ़, 12 नवंबर . पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर Police के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की. संयुक्त कार्रवाई के दौरान Police ने विदेशी ठिकाने से संचालित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शरणजीत सिंह और अमन कुमार के रुप में हुई.
यह कार्रवाई अंबाला–डेराबस्सी हाईवे पर स्थित घग्घर ब्रिज के पास हुई, जहां Police और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. Police के मुताबिक, दोनों आरोपी भागने की कोशिश में Police पर गोलियां चलाने लगे और जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए. मौके से दो .32 बोर की पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पंजाब Police के डीजीपी गौरव यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी.
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने एसएएस नगर Police के साथ एक संयुक्त अभियान में एक गैंगस्टर की साजिश को नाकाम कर दिया और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों से जुड़े दो गुर्गों – शरणजीत सिंह और अमन कुमार – को अंबाला-डेराबस्सी राजमार्ग पर घाघर पुल पर गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया.”
डीजीपी ने कहा कि अभियान के दौरान, आरोपियों ने भागने की कोशिश में Police दल पर गोलीबारी की और जवाबी गोलीबारी में गोली लगने से घायल हो गए. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हाल ही में राजपुरा में हुई गोलीबारी में शामिल इन दोनों को गोल्डी ढिल्लों ने पंजाब के एक व्यापारी को निशाना बनाने का काम सौंपा था. इस दौरान दो .32 कैलिबर पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
डीजीपी यादव ने एक्स पोस्ट में आगे कहा, “पंजाब Police गैंगस्टर नेटवर्क को ध्वस्त करने और पूरे पंजाब में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन के प्रति दृढ़ है.”
–
पीएसके
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय




