Next Story
Newszop

'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का दिखा निराला अंदाज

Send Push

Mumbai , 21 जुलाई . सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘प्रीत रे’ जारी कर दिया है, जिसे दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है. गाना रिलीज होते के साथ ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है. खूबसूरत संगीत, दिल छू लेने वाले बोल और मधुर आवाज के चलते लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.

रोमांटिक गाना ‘प्रीत रे’ को जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस म्यूजिक ट्रैक में सिद्धांत और तृप्ति को रोमांस करते हुए दिखाया गया है. गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं, जो प्रेम की भावना को बेहद नाजुक और असरदार तरीके से पेश करते हैं. वहीं, तेजस विनचुरकर की बांसुरी की धुन और मोहित डोगरा की गिटार का साउंड लोगों को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है. फैंस इस गाने की जमकर तारीफ करते रहे हैं.

यूट्यूब पर इस गाने के रिलीज होते ही ढेरों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ गए हैं. फैंस म्यूजिक, लिरिक्स और परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि उन्होंने इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में तुरंत शामिल कर लिया है और वे इसे बार-बार सुन रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि ‘प्रीत रे’ ने उन्हें अपने पहले प्यार की याद दिला दी.

एक यूजर ने लिखा, ”प्रीत रे’ गाना दिल को छू गया.’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”यह साल का सबसे खूबसूरत रोमांटिक गाना है.’

दर्शकों ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री की भी तारीफ की है, जो इस गाने में साफ झलकती है.

बता दें कि यह पहला मौका होगा जब सिद्धांत और तृप्ति एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल कर रहे हैं, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से होगा.

पीके/केआर

The post ‘धड़क 2’ का नया गाना ‘प्रीत रे’ रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का दिखा निराला अंदाज appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now