New Delhi, 22 अगस्त . भारतीयों के लिए क्रेडिट स्कोर निर्धारित करने वाली कंपनी सिबिल, ऑनलाइन यूजर्स और संसद में सवाल उठने के बाद जांच के घेरे में है.
तमिलनाडु के सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने हाल ही में Lok Sabha को बताया कि इस प्रणाली में पारदर्शिता का अभाव है और उधारकर्ताओं के पास अपने क्रेडिट इतिहास में गलतियों के विरुद्ध अपील करने का कोई रास्ता नहीं है.
इसकी साथ ही, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि सिबिल स्कोर चेक करने के बाद, उन्हें बजाज फाइनेंश और पैसाबाजार आदि से बड़ी संख्या में स्पैम कॉल का सामना करना पड़ता है.
चिदंबरम ने कहा कि कार लोन से लेकर होम लोन तक हर लोन आवेदन सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है, लेकिन इस संस्था के काम करने के तरीके के बारे में बहुत कम जानकारी है.
उन्होंने कहा, “यह वास्तव में एक निजी कंपनी है, जिसका नाम ट्रांसयूनियन है. यह वह कंपनी है जो हम सभी की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर रेटिंग करती है. लेकिन हमें नहीं पता कि वे हमारी क्रेडिट हिस्ट्री को ठीक से अपडेट कर रहे हैं या नहीं. इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है. हमारे पास अपील करने का कोई रास्ता नहीं है.”
सांसद ने कहा कि कई किसानों और कर्जदारों को तब समस्याओं का सामना करना पड़ता है जब सब्सिडी या कर्ज निपटान के जरिए किए गए भुगतान उनके क्रेडिट रिकॉर्ड में अपडेट नहीं होते.
उन्होंने कहा, “हर बार जब हम बैंक जाते हैं, तो हमें बताया जाता है कि हमारा स्कोर खराब है. इसमें अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए.”
सिबिल स्कोर को लेकर ऑनलाइन भी चर्चा की जा रही है.
एक व्यक्ति ने ऑनलाइन लिखा कि अपना सिबिल स्कोर जांचने और दो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, उन्हें बजाज फाइनेंस से प्री-अप्रूव्ड लोन की पेशकश करने वाले लगातार कॉल आने लगे.
एक अन्य यूजर ने बताया कि जब से उन्होंने पैसाबाजार पर अपना स्कोर जांचा है, तब से उन्हें स्पैम कॉल आ रहे हैं.
–
एबीएस/
You may also like
घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
सरिया चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
'एप्को' का 'ग्रीन गणेश' अभियानः चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
पेयजल व्यवस्था और सीवेज लाइन के कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती : उप मुख्यमंत्री शुक्ल