Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज

Send Push

फर्रुखाबाद, 12 जुलाई . उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक समुदाय विशेष की ओर से मस्जिद में धर्मांतरण कराकर युवती का निकाह करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यह घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुर की है. जानकारी मिलने के बाद कुछ युवकों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी, जिसके तुरंत बाद लिखित शिकायत दी गई.

इस मामले का खुलासा निकाह करने वाले युवक के रिश्‍तेदार के गांव में मिठाई बांटने के दौरान हुआ. गांव के युवकों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. घटना के बाद से गांव के युवकों ने युवती को लव जिहाद से बचाने के लिए विभिन्न संगठनों से संपर्क साधा.

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुर में एक लव जिहाद से जुड़े मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया. जब गांव के ही शमशेर ने लड्डू बांटे थे. गांव में चर्चा है कि शमशेर के साला का पुत्र सलमान निवासी ग्वालटोली एक अन्य समुदाय की युवती को लेकर आया था और मस्जिद के मौलवी द्वारा उसका धर्मांतरण कर सलमान के साथ निकाह कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इसकी खुशी में गांव में मिठाइयां बांटी गई.

लव जिहाद की जानकारी होने पर कुछ युवकों ने सूचना डायल 112 को दी.

युवक उदित चौहान ने देर रात कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की और वहां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. उदित ने बताया कि धर्मांतरण के पहले भी कुछ मामले हुए हैं, लेकिन उसकी जानकारी नहीं हो सकी. इस युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तो उन्होंने बताया कि निकाह दोपहर में कराया गया है. उसके बाद देर शाम को रिश्‍तेदार ने गांव में मिठाइयां बांटी. इस मामले के उजागर होने के बाद से युवती और सलमान को कहीं भेज दिया गया है.

एएसएच/एबीएम

The post उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now