New Delhi, 16 अक्टूबर . उत्तर-पूर्वी जिला Police की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) टीम ने चांदी चोरी के एक बड़े मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. Police ने उनके कब्जे से 10 किलोग्राम चोरी की गई चांदी बरामद की है, साथ ही अपराध में प्रयुक्त दो स्कूटी भी जब्त की गई.
थाना न्यू उस्मानपुर में 11 किलोग्राम चांदी की चोरी की शिकायत 11 अक्टूबर को दर्ज की गई थी. चोरी की गंभीरता को देखते हुए, उत्तर-पूर्वी जिले के एएटीएस प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसे मामले की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई.
टीम ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के माध्यम से लगातार सुराग जुटाए और त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई चांदी का अधिकांश हिस्सा, लगभग 10 किलोग्राम, बरामद कर लिया गया. साथ ही अपराध में प्रयुक्त दो स्कूटी भी जब्त की गईं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीलेश, पंकज कुमार छारा और विशाल गरंगे उर्फ अजय (Gujarat में Ahmedabad के कुबेर नगर निवासी) और दिल्ली में हर्ष विहार के निवासी पंकज मिश्रा उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
Police जांच में पता चला कि सभी आरोपी विभिन्न राज्यों में इसी तरह की चोरी की घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं. नीलेश और पंकज छारा के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चोरी और गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित सात-सात मामले दर्ज हैं, जबकि पंकज मिश्रा पर स्नैचिंग, चोरी और जालसाजी से जुड़े सात मामले दर्ज हैं.
वहीं, विशाल गरंगे के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं. Police का कहना है कि यह गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी की गई चांदी को गलाकर अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहा था. मामले में आगे की जांच जारी है ताकि अन्य संभावित सहयोगियों और चोरी के नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
दौसा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को सम्मानित
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को` जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
चित्तौड़गढ़: अब बिना अनुमति भूजल दोहन पर पाबंदी, टयूबवेल और बोरवेल खोदने पर लगेगा जुर्माना और सजा
RAS 2023 परिणाम में टॉप-100 में अजमेर के 54 अभ्यर्थियों के चयन पर उठे सवाल, आयोग ने किया खंडन
Rajasthan: लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध सीएम भजनलाल का सख्त ऐक्शन, उठा लिया है ये बड़ा कदम