Mumbai , 27 अक्टूबर . Maharashtra आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने Monday को पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया. उस पर Pakistan के अलकायदा जैसे प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंध होने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में भूमिका निभाने का आरोप है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
पिछले महीने से पुणे एटीएस की निगरानी में रहे जुबैर हंगरकर को गिरफ्तारी के तुरंत बाद अदालत में पेश किया गया. विशेष यूएपीए अदालत ने उसे 4 नवंबर तक Police हिरासत में भेज दिया.
एक Police अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के कोंढवा इलाके से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police ने अदालत को बताया कि जुबैर हंगरकर कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था और Maharashtra तथा अन्य शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था.
Police ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिसरों की तलाशी के दौरान युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली.
वहीं, इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में पुणे Police ने 27 अक्टूबर को पुणे रेलवे स्टेशन पर चेन्नई एक्सप्रेस से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था.
एक Police अधिकारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को एटीएस ने पुणे में कई ठिकानों पर छापेमारी की और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और सामग्री बरामद की, जिससे क्षेत्र में एक व्यापक आतंकी नेटवर्क की मौजूदगी का संकेत मिलता है.
Monday को पुणे एटीएस की कार्रवाई, इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक मामले में दिल्ली के सादिक नगर से मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) और Bhopal से अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) की गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद हुई है.
इन दोनों गिरफ्तारियों से संकेत मिलता है कि आईएस की ऑनलाइन कट्टरपंथी शाखा बेहद सक्रिय है.
दिल्ली मामले की अब तक की जांच से पता चला है कि दोनों ऑनलाइन कट्टरपंथी बन गए थे और सीरिया में एक हैंडलर को रिपोर्ट कर रहे थे.
यह तथ्य कि दोनों को सीरिया से नियंत्रित किया जा रहा था, स्पष्ट रूप से देश में समूह के पुनरुत्थान का संकेत देता है.
हालांकि, इस्लामिक स्टेट सीरिया में पराजित हो गया था, फिर भी उसने जोरदार वापसी की है.
इस साल उसने 115 हमले किए हैं, जबकि पिछले साल 72 हमले हुए थे, यह इस बात का संकेत है कि यह समूह और भी मजबूत हो गया है.
खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि India में उसके अभियान सीरिया से चलाए जा रहे हैं.
–
डीकेपी/
You may also like

अलट-पलटकर भी 'दम' नहीं दिखा सके नीतीश, 20 साल में 8 चुनावों के डेटा से समझिए सत्ता का गणित

कौन हैं रोमी साहनी, जो 1600 मुकदमे रद्द कराने पहुंचे योगी आदित्यनाथ के पास

VIDEO: ठंड से कांपा कैनबरा, हुडी और ग्लव्स में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, जितेश शर्मा ने दिखाया अपना 'रक्षा कवच'

महाराष्ट्र: नगरपालिका चुनावों में जाति वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ाई

ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना की कार्रवाई, मारे गए 14 लोग




