New Delhi, 6 नवंबर . केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल Friday को 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन 2025 का उद्घाटन करेंगे.
यह जानकारी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने Thursday को दी.
तीन दिवसीय इवेंट का आयोजन केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा.
इस वर्ष की थीम ‘अर्बन डेवलपमेंट एंड मोबिलिटी नेक्सस’ है, जिसमें सस्टेनेबल और इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस पर फोकस किया जाएगा.
मुख्य कॉन्फ्रेंस से पहले, मंत्रालय ने Thursday को गुरुग्राम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता विशेष कार्य अधिकारी (शहरी परिवहन) जयदीप ने की. इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे सहित वरिष्ठ अधिकारियों और हितधारकों ने भाग लिया.
Haryana Government और जीएमआरएल के सहयोग से शहरी परिवहन संस्थान (भारतीय) द्वारा आयोजित यूएमआई कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन 2025 में आठ तकनीकी सत्र, आठ गोलमेज बैठकें और दो पूर्ण सत्र होंगे. इस कार्यक्रम में शहरी परिवहन प्रणालियों को अधिक कुशल, समावेशी और टिकाऊ बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग लेंगे.
वहीं, कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान जयदीप ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन का फोकस सस्टेनेबल और इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस के माध्यम से शहरी गतिशीलता को सशक्त बनाना है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति (एनयूटीपी), 2006, राज्यों और नगर स्तर पर क्षमता विकास पर बल देती है, ताकि शहरी परिवहन से जुड़ी उभरती चुनौतियों का समाधान किया जा सके और समाज के सभी वर्गों के लिए समान एवं सतत परिवहन प्रणाली को प्रोत्साहित किया जा सके.
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. चंद्रशेखर खरे ने कहा कि कॉन्फ्रेंस के पीछे का विजन शहरी मोबिलिटी में सुधार के लिए व्यावहारिक और मापनीय समाधानों की पहचान करना है, ताकि नागरिकों के लिए यात्रा के समय और लागत में कमी आ सके.
–
एबीएस/एबीएम
You may also like

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त

आईएपी का पेडिकॉन कार्यक्रम सात से, देशभर से जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले डेंगू के 10 मरीज

धारः कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत




