नर्मदा, 21 अप्रैल . गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार तड़के नर्मदा नदी की पंचकोशी परिक्रमा की. इस दौरान उन्होंने परिक्रमा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक की जानकारी दी.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सबसे पहले रामपुरा में स्थित रणछोड़ जी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नर्मदा नदी की परिक्रमा शुरू की. उन्होंने परिक्रमा के दौरान हुए भंडारे का भी अवलोकन किया.
हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार मैंने परिक्रमा की है, जिसमें अगले साल होने वाली परिक्रमा में जो भी नई आवश्यकताएं होंगी, उसके लिए मैं समीक्षा बैठक करूंगा. हमारा यही फोकस रहेगा कि अगले साल होने वाली परिक्रमा से संबंधित चीजों को पूरा किया जाएगा. अगर परिक्रमावासियों को कोई परेशानी हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं. आने वाले समय में हम इस नर्मदा परिक्रमा की व्यवस्थाओं को भी बढ़ाएंगे.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन में बांध टूटा है और उसमें हजारों लोग फंस गए हैं, जिनमें हमारे गुजरात के कई परिवार भी शामिल हैं. हम गुजरात के लोगों को वहां से निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. गुजरात गृह विभाग ने जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया है कि वहां फंसे गुजराती पर्यटकों को निकालने के लिए व्यवस्थाएं की जाएं.
गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात गृह विभाग संपर्क में है और हम गुजराती पर्यटकों को सुरक्षित गुजरात वापस लेकर आएंगे.
संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं सनातनी हूं और परिक्रमा करने आया हूं, इसलिए कोई राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करूंगा.
बता दें कि नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस परिक्रमा में शामिल होने के भारी तादाद में श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
रंगों में छुपा है खुशियों का गहरा राज, सही चुना तो 'डोपामाइन' का बढ़ेगा लेवल और खिल उठेंगे आप
भाजपा जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है : अविनाश पांडेय
13वीं इराक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा प्रदर्शनी आयोजित
आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से भाग रही: अजय महावर
प्राचीन बार्खोर स्ट्रीट राष्ट्रीय एकता की गवाह बनी