रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने उमस और गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन इसके साथ ही परेशानियों का नया दौर भी शुरू कर दिया। राजधानी के कई इलाकों की सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। अनुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 8, 2025
Due to the upcoming Raksha Bandhan festival coinciding with the weekend, a large number of commuters are expected to travel out of Delhi via National Highways. To avoid congestion, commuters heading towards Karnal, Panipat, Sonipat, and Chandigarh through NH-44…
यातायात और उड़ानों पर असर
सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण पंचकुइयां रोड, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव देखने को मिला। कई जगहों पर पानी जमा होने से गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थीं और जगह-जगह जाम लग गया। इस मौसम ने हवाई यातायात पर भी असर डाला। दिल्ली एयरपोर्ट ने जानकारी दी कि उड़ान संचालन फिलहाल सामान्य है, लेकिन मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हो रही हैं।
उड़ानों में भारी देरी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह तक 135 उड़ानों में देरी दर्ज की गई। इनमें 15 घरेलू उड़ानें और 120 अंतरराष्ट्रीय या बाहरी उड़ानें शामिल थीं। सुबह 8:30 बजे तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर साफ दिखाई दे रहा था।
एयरलाइंस की एडवाइजरी और अलर्ट
इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि शहर में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए वे एयरपोर्ट के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। एयरलाइन ने कहा— "भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद हैं या वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी है। कृपया एयरपोर्ट आने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान का स्टेटस जरूर जांच लें।"
इसी तरह स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को चेतावनी दी है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान दोनों प्रभावित हो सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपनी उड़ानों की अपडेट चेक करते रहें।
मौसम विभाग की चेतावनी और स्थिति पर निगरानी
आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके चलते प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बिना जरूरत यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं, एयरपोर्ट और एयरलाइन स्टाफ यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग और समन्वय कर रहे हैं।
You may also like
श्रावणी उपाकर्म एवं संस्कृत दिवस पर हुआ गंगा स्नान, ऋषि पूजन और सम्मान समारोह
आरजी कर कांड : दिलीप घोष ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल, तृणमूल पर जनआंदोलन दबाने का आरोप
तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती को बांधी राखी
बीएसएफ कदमतला में मनाया गया रक्षाबंधन
(अपडेट) प्रधानमंत्री कल जाएंगे बेंगलुरु, तीन वंदेभारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी