झारखंड के बोकारो जिले के लुगूबुरु पहाड़ इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी और केंद्रीय कमेटी का सदस्य विवेक भी शामिल है। इस भीषण मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडाटोली और सोसो गांव के समीप सोमवार सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई थी, जो रुक-रुक कर जारी रही।
गुप्त सूचना के आधार पर चला अभियान, गोलीबारी से दहशत
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली विवेक अपने दस्ते के साथ लुगूबुरु पहाड़ क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान पूरे क्षेत्र में गोलीबारी की आवाज गूंज उठी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के अलावा 25 लाख का इनामी अरविंद यादव और 10 लाख का इनामी साहेब राम मांझी समेत कुल आठ नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एक एके सीरीज राइफल, तीन इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्तौल और आठ देशी भरमार राइफलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा नक्सलियों के ठिकाने से अन्य कई सामान भी मिले हैं, जिससे उनके संगठन की गतिविधियों की जानकारी मिल सकती है।
सुबह चार बजे से गूंज उठी गोलीबारी, ग्रामीणों की खुली नींद
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब चार बजे चोरगांव मुंडाटोली क्षेत्र में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी, जिससे नींद में खलल पड़ा। जब लोगों ने घर से बाहर झांक कर देखा, तो उन्होंने देखा कि पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सुरक्षा बल अलर्ट, मुठभेड़ के बाद इलाके में घेराबंदी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि मुठभेड़ अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है और कुछ नक्सली भाग सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए हर दिशा में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठनात्मक नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। यह अभियान राज्य में नक्सल विरोधी कार्रवाई के लिहाज से अब तक की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
You may also like
चुनाव आयोग पक्षपाती और सरकार के हाथों का खिलौना : राशिद अल्वी
चीन में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉपीराइट के पंजीकरण की संख्या अधिक
हरियाणा : नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत जींद में साइक्लोथॉन का आयोजन, सीएम सैनी होंगे शामिल
सावधान! “PM Modi AC Yojana 2025” के नाम पर चल रही है बड़ी धोखाधड़ी, PIB ने बताया फर्जी
Stock Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ बंद, निवेशक खुश