पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब मेचुआपट्टी इलाके स्थित ‘श्रतुराज होटल’ में भीषण आग लग गई। हादसा इतना गंभीर था कि इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद पड़े। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी।West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, "This fire incident took place at around 8:15 p.m. 14 bodies have been recovered, and several people have been rescued by the teams. The fire is under control, and rescue is underway. Further investigation is… https://t.co/bdOyqIYE9I pic.twitter.com/gujWPSnW7l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं। कई लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। आग अब पूरी तरह नियंत्रण में है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मामले की जांच की जा रही है और इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की ली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और मंत्री शशि पंजाओ घटनास्थल पर पहुंचे। मेयर हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे को लेकर उनसे पूरी जानकारी ली है। इस बीच, यह भी सामने आया है कि होटल का मालिक घटना के बाद से फरार है।
बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सरकार पर उठाए सवाल
घटना के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि वो प्रभावित लोगों को तुरंत बचाए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करे। इसके अलावा, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की कड़ी समीक्षा और निगरानी होनी चाहिए।”
कांग्रेस अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने निगम पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने इस भीषण आगजनी की घटना को लेकर कोलकाता नगर निगम की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। कई लोग अब भी बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं। सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं समझ आता कि निगम आखिर कर क्या रहा है।”
You may also like
आईपीएल 2025 के बीच चमकी Prithvi Shaw की किस्मत, देखने को मिलेगा इस टी20 लीग में जलवा
भारत के लिए वनडे में हैट्रिक चटका चुके है ये खूंखार गेंदबाज, कई बडे सितारे लिस्ट में शामिल 〥
Toll Tax Tips- नियम जो आपका बचा सकते हैं टोल टैक्स, जान लिजिए इनके बारे में
नमक के नाम पर धोखा! क्या आप असली नमक खा रहे हैं
गर्मी में पीलिया से बचना है? अपनाएं ये घरेलू रामबाण उपाय