अगली ख़बर
Newszop

सुलतानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, मैजिक ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मारी, हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत

Send Push

सुलतानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार की जान चली गई। यह घटना खुशहालपुर उतुरी गांव के पास, एक प्लाई फैक्ट्री के सामने हुई।

हाईवे पर भीषण टक्कर

प्रयागराज-सुलतानपुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे खड़ी बोलेरो, जो उत्तर प्रदेश सरकार और सेल टैक्स विभाग की थी, को पीछे से तेज रफ्तार में प्रयागराज की तरफ जा रही मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।



इस हादसे में बोलेरो में सवार कुशीनगर निवासी हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल सुलतानपुर पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल किया कब्जे में


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। प्रतापगंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा उपाय किए गए हैं। शुरुआती जांच में चालक की तेज गति और सावधानी न बरतने को दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें