भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस मंगलवार को अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों—ईवान, विवेक और मिराबेल के साथ जयपुर पहुंचे। वेंस परिवार ने यहां प्रसिद्ध आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया।
परिवार को जयपुर के आलीशान रामबाग पैलेस में ठहराया गया है। सुबह-सुबह वे आमेर किले की सांस्कृतिक यात्रा पर निकले। किले के प्रवेश द्वार पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति और 'हाथी गांव' में प्रशिक्षित दो सजे-धजे हाथियों—चंदा और पुष्पा—ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आमेर किले को पर्यटकों के लिए 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था ताकि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जा सके।
सांस्कृतिक सेतु बना आमेर दौरा
आमेर का यह 16वीं शताब्दी का किला भारत-अमेरिका सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बन गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन हाथियों को खासतौर पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इससे पहले वेंस परिवार दिल्ली में सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम और अक्षरधाम मंदिर भी गया, जहां बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाकें पहनी थीं। उपराष्ट्रपति वेंस ने मंदिर में कुछ समय प्रार्थना में भी बिताया और विश्व शांति की कामना की।
जयपुर में सख्त सुरक्षा, आरआईसी में देंगे मुख्य भाषण
वेंस के जयपुर आगमन से पहले पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। वेंस आज राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में भारत-अमेरिका संबंधों पर एक महत्वपूर्ण भाषण भी देंगे। इस आयोजन में वरिष्ठ राजनयिक, नीति-निर्माता, शिक्षाविद् और सरकारी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मोदी से मुलाकात और ट्रंप सरकार में बढ़ती निकटता
इससे पहले सोमवार को वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की थी। इसमें रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उपराष्ट्रपति वेंस ने मोदी का आभार जताते हुए उन्हें “महान नेता” बताया और कहा कि ट्रंप प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।
ताजमहल और सिटी पैलेस भी करेंगे भ्रमण
बुधवार सुबह वेंस परिवार आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेगा और दोपहर में वापस जयपुर लौटकर सिटी पैलेस का भ्रमण करेगा। 24 अप्रैल की तड़के वे भारत से रवाना हो जाएंगे।
You may also like
Government job: इस भर्ती के लिए जल्द कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
AP SSC 2025 Results to Be Declared on April 23 at 10 AM: Here's How to Check Scores Online and via WhatsApp
मुस्लिम लड़कों से निकाह करके ज्यादा खुश रहेंगी हिंदू लड़कियां! रामपुर में खतरनाक खेल रही यह महिला अफसर ι
Bank Overdraft Facility: बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें नियम और फायदे
इतिहास के पन्नों में 23 अप्रैलः दुनिया एक रंगमंच, सभी महज किरदार