बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर थे। सुशासन तिहार के अंतर्गत वह औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड कसडोल के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बाहुल्य ग्राम बलदाकछार पहुंचे थे। इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम ने निर्माणाधीन काम को देखा और फिर खुद राजमिस्त्री की तरह जोड़ाई करने लगे। सीएम मोर गांव, मोर पानी महाभियान के अंतर्गत जल संचयन हेतु जल संचयन वाहिनी द्वारा निर्मित किए जा रहे सोखता गड्ढे का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं निर्माणाधीन सोखता गड्ढे में ईंट जोड़ाई की। पानी बचाने के लिए जल संचयन वाहिनी के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संकट से बचने ऐसे प्रयास आवश्यक हैं। लोगों को किया जा रहा है जागरुकजल संचयन वाहिनी की सदस्य ललिता ध्रुव ने बताया कि मोर गांव, मोर पानी महाभियान के तहत बलदाकछार में अब तक 10 नलकूपों के पास सोखता गड्ढों का निर्माण किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत तालाबों की सफाई, जागरूकता रैली, दीवार लेखन, तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। 24 अप्रैल को हुई थी योजना की शुरुआतमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंचायत राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2025 को मोर गांव, मोर पानी महाभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सभी 519 ग्राम पंचायतों में अब तक नलकूपों के पास 2500 सोखता गड्ढों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही, लगभग 1291 तालाबों की सफाई भी की गई है। जल संचयन हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। प्रोत्साहन के लिए वाहिनियां गठितबैठकों में वर्षा जल संचयन हेतु आवश्यक संरचनाओं के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं तथा निर्मित संरचनाओं का ग्रामवासियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में दो जल संचयन वाहिनियां गठित की गई हैं, जो ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही हैं।
You may also like
मत्स्य विभाग ने मछली पालकों के लिए जारी की सलाह, ऑक्सीजन नियंत्रण और सिल्वर कार्प प्रजनन पर प्रकाश डाला
SBI CBO Recruitment 2025: 3323 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
इन 7 लोगों के लिए जानलेवा है हल्दी, इसे खाना मतलब जहर का सेवन करना ˠ
खाली पेट मखाना: 5 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
गर्मियों में बगल की बदबू से छुटकारा: प्राकृतिक और आसान उपाय!