Next Story
Newszop

सीतामढ़ी में साइबर फ्रॉड: 6000 की लालच में गवां बैठा 1.70 लाख रुपये,परिवार के दो को गच्चा देकर फ्रॉड ने कर ली ठगी

Send Push
सीतामढ़ी: बिहार में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते है। फिर भी लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो जा रहे है। लोग लालच में पड़कर अपनी जमा पूंजी गवांकर होश में आ रहे है। सीतामढ़ी में ऐसी घटनाएं कुछ अधिक ही हो रही है। डिजिटल अरेस्ट कर तीन लोगों से मोटी रकम की ठगी की जा चुकी है, तो सौ से अधिक लोग विभिन्न तरह के लालच में पड़कर साइबर फ्रॉड के शिकार हो चुके है। ताजा मामला पीएम किसान निधि के 6000 रुपये के लालच में एक व्यक्ति 1.70 लाख रुपये गवां बैठा है। साइबर अपराधी ने ऐसे किया फ्रॉडसाइबर अपराधी के फ्रॉड के शिकार बने है सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव के विजय कुमार। पीड़ित ने साइबर थाने में फ्रॉड होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसके बड़े भाई श्याम बाबू राय के मोबाइल पर कॉल आया। उसने पीड़ित राय को जानकारी दी कि पीएम किसान निधि योजना के तहत अप्लाई किए थे, वह 6000 रुपया आ गया है। अगर स्मार्ट फोन उपलब्ध हो, तो फोन पे नबर दीजिए, पैसा भेज देते है। फ्रॉड में झांसे में आया परिवारश्याम बाबू राय ने 6000 हजार के लालच में अपनी पुत्री का मोबाइल नंबर साइबर फ्रॉड को शेयर कर दिया। फ्रॉड ने राय की पुत्री से कहा कि कुछ प्रक्रिया पूरी करनी है, जैसे सेल्फी और फॉर्म वगैरह भरना है। इसके लिए वीडियो कॉल किजिए। कॉल करने पर फ्रॉड ने कहा कि आधार और पैन कार्ड वेरीफाई होने के बाद भी पैसा नहीं जा रहा है। कोई दूसरा खाता दीजिए। राय की पुत्री ने अपने भाई का खाता नंबर शेयर कर दी। उसके बाद फ्रॉड वीडियो कॉल कर पैसे भेजने की बात कहता रहा। खाता से कट गया 1.70 लाख रुपये फ्रॉड ने कुछ ऐप डाउनलोड करवाया। जैसे अमेजन, मोबिक्विक, पेटीएम इत्यादि। ऐप के माध्यम से पैसे भेजने का ढोंग करता रहा और एक खाते से कुछ पैसे निकाल लिया, जो पता नहीं चल सका। फिर दूसरे खाते से 1.70 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। इस खाते में कुल दो लाख रूपये थे। विजय कुमार ने पुलिस से साइबर फ्रॉड के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
Loving Newspoint? Download the app now