सुनील साकेत, आगरा: एक करोड़पति व्यक्ति के साथ उसके बेटों ने फ्रॉड कर दिया। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर कराके उसकी संपत्ति कर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। जब उसने बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया तो बेटों ने उसे संपत्ति से बेदखली का नोटिस भेज दिया। 73 साल के बुजुर्ग पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पहुंचे थे। जब वह अपनी व्यथा सुनाई तो फूट-फूटकर रोने लगे। कहने लगे कि क्या इसी दिन के लिए पाल-पोस कर बड़ा किया था कि जब तुम बड़े हो जाओगे तो मेरे साथ धोखाधड़ी करके मेरी संपत्ति से बेदखल कर दोगे..?। पुलिस कमिश्नर ने जांच करने के आदेश दिए हैं।पारस पर्ल्स फर्म के संस्थापक रहे 73 साल के महावीर प्रसाद जैन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। पारस पर्ल्स फर्म आगरा की प्रतिष्ठित फर्मो में से एक है। वह दिल्ली गेट के राज अपार्टमेंट में रहते हैं। महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि उनके दो बेटों मुकेश कुमार जैन और सुनीत कुमार जैन ने बहुओं के साथ मिलकर उनकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची। फर्म में उनका 35 फ़ीसदी हिस्सा था जिसे फर्जी हस्ताक्षर से अपने नाम कर लिया। अब उस पर बैंक से लोन भी ले लिया। उनका कहना है कि वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन बेटों ने उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया है। अब वह दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है। पहले घर से निकाला, फिर भेजा खाली करने का नोटिसमहावीर प्रसाद जैन ने 28 मार्च 2025 को थाना सिकंदरा में अपने बेटे मुकेश कुमार जैन, सुनीत कुमार जैन और दोनों बहुओं के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि पार्टनरशिप डीड के नाम पर धोखे से उनके हस्ताक्षर करने के बाद संपत्ति हड़प ली। उन्होंने बताया कि दोनों बेटे और बहू ने उनकी पत्नी करुणा जैन को भी घर से बाहर निकाल दिया है। वह दोनों दिल्ली गेट स्थित एक दूसरे मकान में रह रहे हैं। अब यहां भी मकान खाली करने का नोटिस भेजा है।
You may also like
उदयपुर के इस गांव में अब खत्म हुआ लेपर्ड का आतंक, शिकायतों के बाद वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
Pakistan Army News: हिंदू-मुसलमान अलग, हम भारत को जवाब देने के लिए तैयार... मुनीर ने फिर उगला जहर, दी गीदड़भभकी
हिंदू स्टूडेंट के कलाई से कटवा दिया कलावा. पूरे देश में हिंदुओं ने खोला मोर्चा तो घुटनों पर आ गया स्कूल ⤙
मार्टिन स्कॉर्सेज़ ने 'होमबाउंड' फिल्म में कार्यकारी निर्माता के रूप में किया शामिल
India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सातवीं बार बढ़ा, मजबूत आर्थिक स्थिति का संकेत