Next Story
Newszop

Presence Of God : जब आंखें न देख सकें, तब हृदय से अनुभव होता है परमात्मा, जानें ब्रह्म की अनुभूति का रहस्य

Send Push
ईश्वर ने इस समूची सृष्टि के साथ मनुष्य को निर्मित किया है, इसमें कोई संशय नहीं है। परन्तु कभी-कभी मनुष्य को ईश्वर के अस्तित्व पर शंका हो जाती है। मां के गर्भ में पल रहे दो शिशुओं का दृष्टान्त आता है, जिनमें से एक को अपनी मां के अस्तित्व पर शंका हुई, नाल से जुड़े दोनों गर्भस्थ शिशु मां के पेट के अन्दर संवाद कर रहे थे कि उनका कोई निर्माता है या नहीं। उनमें से एक आस्तिक था और दूसरा नास्तिक था। नास्तिक ने आस्तिक से पूछा, ‘क्या तुम सच में मानते हो कि बाहर कोई दुनिया है? और कोई है जो हमें जीवन दे रहा है?’ इस पर आस्तिक ने कहा, ‘हां, ज़रूर।मैं महसूस करता हूं कि कोई है, जो हमें पोषण दे रहा है, जिसकी वजह से हम ज़िंदा हैं।’ नास्तिक बोला, ‘मैंने तो कभी नहीं देखा उसे! हम तो बस इस अंधेरे में हैं। ये नाल ही तो हमें सब कुछ देती है, यही हमारी ज़िंदगी है।’ आस्तिक ने कहा, ‘हाँ, पर सोचो, ये नाल भी किसी से जुड़ी हुई होगी, मैं कभी-कभी उसकी धड़कनें सुन सकता हूं, और महसूस करता हूँ कि कोई हमें प्रेम से सहला रहा है।’ नास्तिक क्रोध में बोला, ‘ये सब तुम्हारी कल्पना है। जब ये नाल कटेगी, सब खत्म हो जाएगा। कोई दुनिया नहीं, कोई जीवन नहीं, बस शून्यता ही रहेगी।’ आस्तिक ने कहा, ‘नहीं, मैं मानता हूं कि जब हम इस जगह से बाहर निकलेंगे, तब असली जीवन शुरू होगा। अभी जो हम देख रहे हैं, वो बस तैयारी है, मुझे इस गर्भ के बाहर की दूसरी दुनिया और अपनी जन्मदात्री पर बिना देखे ही सम्पूर्ण विश्वास है और इसी विश्वास के साथ मैं दिन-प्रतिदिन तन्दरूस्त होकर विकसित हो रहा हूं।’ नास्तिक भय और संशय के कारण पूर्ण रूप से विकसित न हो पाया और नाल कटने से पहले ही उसकी धड़कन रूक गई। कुछ समय बाद प्रसव का समय आया, दोनों का जन्म हुआ, आस्तिक जीवित था और नास्तिक मृत निकला। जहां आस्तिक ने अपनी प्रबल आस्था के कारण गर्भ के बाहर की दुनिया को देखा और अपनी जन्मदात्री मां की गोद में आया, वहीं नास्तिक यह दुनिया कभी न देख सका। जैसे गर्भ में रहते हुए माँ को देख पाना संभव नहीं होता, वैसे ही ईश्वर या ब्रह्म की उपस्थिति को भी प्रत्यक्ष रूप से देखना कठिन है, फिर भी, उनके प्रभाव, प्रेम और पोषण को आस्तिक शिशु की तरह अनुभव किया जा सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now