myHyundai App Downloads In India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) इस साल एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बना रही है। अब नई खबर यह है कि 'myHyundai' ऐप को 26 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, जो कि कंपनी की डिजिटल सर्विसेस पहल के लिए बड़ा मुकाम है। यह ऐप हुंडई ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें हुंडई से जुड़ी जानकारी और सुविधाएं एक ही जगह पर मिलती है।माय हुंडई ऐप से ग्राहक अपने लिए नई कार खरीद सकते हैं, टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं और यहां तक की सर्विस के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं। हाल के दिनों में हुंडई ने क्रेटा ईवी के लिए इस ऐप पर काफी काम किया है और अब कस्टमर अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन भी ढूंढ़ सकते हैं। इस ऐप में यूजर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं और स्पेशल ऑफर पा सकते हैं। हर महीने लगभग 3.39 लाख यूजर इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं। क्या-क्या सुविधाएंmyHyundai ऐप में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। आप इस ऐप की मदद से हुंडई की कोई भी कार खरीद सकते हैं। आप अगर कार चलाना चाहते हैं तो टेस्ट ड्राइव के लिए भी यहीं से बुकिंग कर सकते हैं। आपको कार की सर्विस करानी है तो आप ऐप से ही रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। साथ ही आपके पास अगर इलेक्ट्रिक कार है तो आप चार्जिंग स्टेशन भी ढूंढ़ सकते हैं। ईवी चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ना हुआ आसानआपको बता दें कि माय हुंडई ऐप में आपको EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने की सुविधा भी मिलती है। इस ऐप से आप देशभर में 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ सकते है। यह ऐप आपको यह भी बताता है कि इलेक्ट्रिक कार चलाने से आप कितने पैसे बचा सकते हैं। यह आपको गाड़ी की सर्विस, पेट्रोल-डीजल और प्रदूषण पर होने वाले खर्च के बारे में जानकारी देता है। यूजर्स ने काफी सारे फायदे उठाएयहां बता दें कि साल 2024 में 9,43,000 से ज्यादा लोगों ने इस ऐप के जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी ली। 6.62 लाख से ज्यादा लोगों ने सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि सर्विस कराने में कितना खर्चा आएगा। 15 हजार से ज्यादा लोगों ने रोड साइड असिस्टेंस का लाभ उठाया। आपकी कार अगर कहीं खराब हो जाती है, तो हुंडई आपको मदद करती है। हर महीने 8,000 से ज्यादा लोगों ने माय हुंडई ऐप के जरिये सर्विस बुकिंग कराई। हुंडई ने 50 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर 75 से ज्यादा ऑफर दिए हैं। ये ऑफर कार की देखभाल, घूमने-फिरने और लाइफस्टाइल से जुड़े हैं। इन ऑफर्स को 10 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। तरुण गर्ग ने कहीं खास बातेंएचएमआईएल के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि हमारे लिए ग्राहक सबसे ज्यादा जरूरी हैं। myHyundai ऐप पर 26 लाख से ज्यादा लोगों का भरोसा इस बात का सबूत है कि हम अपने ग्राहकों के साथ हमेशा खड़े हैं। जब वो हुंडई कार खरीदने के बारे में सोचते हैं, तब से लेकर हर कदम पर हम उनका साथ देते हैं। ईवी चार्जिंग से लेकर सर्विस ट्रैकिंग तक हर सुविधा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कुल मिलाकर myHyundai ऐप हुंडई के ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह ऐप उन्हें कार खरीदने से लेकर सर्विस कराने तक हर चीज में मदद करती है।
You may also like
भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद
Cannes: उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
Gujarat News: रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी
राहुल गांधी 'नाटक' करने में बहुत तेज हैं: रविशंकर प्रसाद
'शौंकी सरदार' फेम पंजाबी सिंगर बब्बू मान बोले- सिनेमा का मुकाबला ओटीटी नहीं कर सकता