Next Story
Newszop

क्रेटा और ग्रैंड विटारा के टक्कर की इस एसयूवी की एक भी यूनिट अप्रैल में नहीं बिकी, 8.62 लाख रुपये से कीमत शुरू

Send Push
Citroen Car Sale In April 2025: भारत में कई कार कंपनियों के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और इनमें स्टेलेंटिस कंपनी का सिट्रोएन ब्रैंड भी है। बीते अप्रैल महीने में सिट्रोएन ने महज 339 कारें बेचीं और इनमें सबसे खराब हालत मिडसाइज एसयूवी एयरक्रॉस की रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिट्रोएन एयरक्रॉस की बीते अप्रैल में एक भी यूनिट नहीं बिकी। वहीं, बाकी कारों को भी बहुत ज्यादा ग्राहक नहीं मिले।

सिट्रोएन एयरक्रॉस की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 8.62 लाख रुपये है और यह अपने सेगमेंट में सबसे किफायती गाड़ी है, इसके बावजूद लोगों को यह पसंद नहीं आ रही है। इस साल जनवरी में एयरक्रॉस की 107 यूनिट, फरवरी में 43 यूनिट और मार्च में 69 यूनिट बिकी थी। कंपनी की सी3, ईसी3, बसाल्ट और सी5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियां धीरे-धीरे ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। तो चलिए, अब जरा आपको सिट्रोएन कारों की अप्रैल 2025 सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
सिट्रोएन बसाल्ट image

सिट्रोएन की एसयूवी कूपे बसाल्ट की बीते अप्रैल में 66 यूनिट बिकी है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी में 61 यूनिट, फरवरी में 37 यूनिट और मार्च में बसाल्ट की 100 यूनिट बेची थी। बसाल्ट की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.32 लाख रुपये से लेकर 14.10 लाख रुपये तक है।


सिट्रोएन सी3 image

सिट्रोएन की अच्छी हैचबैक सी3 को बीते महीने 110 ग्राहकों ने खरीदा। इस प्रीमियम हैचबैक की कमोबेश ऐसी ही बिक्री हाल के महीनों में हुई है और यह कंपनी की टॉप सेलिंग कार है। कीमत की बात करें तो सिट्रोएन सी3 की एक्स शोरूम प्राइस 6.23 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है।


सिट्रोएन एयरक्रॉस image

सिट्रोएन एयरक्रॉस की बीते महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी और यह कंपनी के लिए बुरी खबर है। हालांकि, इस साल जनवरी में एयरक्रॉस की 107 यूनिट, फरवरी में 43 यूनिट और मार्च में 69 यूनिट बिकी थी। सिट्रोएन एयरक्रॉस की कीमत 8.62 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये तक जाती है।


सिट्रोएन ईसी3 image

सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक हैचबैक ईसी3 को बीते अप्रैल में 109 ग्राहक मिले। इस साल जनवरी में इसकी महज 60 यूनिट बिकी। वहीं, फरवरी में यह आंकड़ा 77 यूनिट और मार्च में 118 यूनिट का रहा। सिट्रोएन ईसी3 की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.90 लाख रुपये से शुरू होकर 13.41 लाख रुपये तक जाती है। सिट्रोएन की भारत में इस इकलौती कार की सिंगल चार्ज रेंज 320 किलोमीटर तक है।


सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस image

सिट्रोएन की फुलसाइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस की भी हालत खराब है और बीते अप्रैल में इसकी 54 यूनिट बिकी, जो कि काफी अच्छा नंबर है, क्योंकि इसके पहले इस साल जनवरी और मार्च में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी। वहीं, फरवरी में इसे महज एक ग्राहक मिला। सिट्रोएन बसाल्ट की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 39.99 लाख रुपये है।

Loving Newspoint? Download the app now