Next Story
Newszop

ये क्या! लॉन्च के 3 महीने के अंदर ही इस देसी कार पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट

Send Push
New Tata Altroz Discount offers: टाटा अल्ट्रोज... प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ऐसी ऑफरिंग, तो बेहतरीन लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ ही अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया, जो कि और भी खास है। लेकिन सारी बात यहां टिक जाती है कि आखिरकार इस कार की डिमांड कैसी है और क्या यह मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 जैसी सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले सेल्स चार्ट पर कैसा परफॉर्म कर रही है तो यहां अल्ट्रोज पीछे रह जाती है और शायद यही वजह है कि टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट पर लॉन्च के 3 महीने के अंदर ही एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर दिया गहै।



कीमत देख लेंसबसे पहले आपको टाटा अल्ट्रोज की कीमतों के बारे में बताएं तो इस प्रीमियम हैचबैक की पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट में कुल 22 वेरिएंट्स हैं और इनकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक जाती है। डीलरशिप लेवल पर अब इस प्रीमियम हैचबैक के अलग-अलग वेरिएंट्स पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जो कि ऐसे देखें तो वेरिएंट वाइज 9 पर्सेंट से लेकर 17 पर्सेंट तक का प्राइस कट दिखाता है। दरअसल, कंपनी ने उम्मीद जताई होगी कि नई अल्ट्रोज की अच्छी बिक्री होगी, लेकिन सेल्स परफॉर्मेंस अब तक उम्मीदों के अनुरूप नहीं है और इस धांसू ऑफर की शायद यही वजह हो सकती है।



दरअसल, काफी सारी कंपनियों के पास कारों के स्टॉक समय के साथ बढ़ जाते हैं और ऐसे में डिमांड और सप्लाई का समीकरण बिगड़ जाता है। ऐसी स्थिति में कंपनी के पास डीलरशिप लेवल पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा करने के सिवाय कोई और विकल्प बचता नहीं और टाटा मोटर्स भी इस समस्या से जूझती रहती है।



image



बिक्री में बलेनो और आई20 से पिछड़ीइन सबके बीच आपको टाटा अल्ट्रोज के हालिया कुछ महीनों की सेल्स रिपोर्ट दिखाएं तो बीते जुलाई महीने में इस प्रीमियम हैचबैक की 3,905 यूनिट बिकी, जो कि जून 2025 की 3,974 यूनिट से कम है। वहीं, इस साल मई में अल्ट्रोज की 2779 यूनिट ही बिकी थी। बाद बाकी अप्रैल 2025 में 2,172 यूनिट, मार्च में 1658 यूनिट और फरवरी में 1,604 यूनिट बिकी है। बीते 6 महीने में अल्ट्रोज की महज 16,092 यूनिट बिकी है। वहीं, अल्ट्रोज के सबसे बड़े राइवल मारुति सुजुकी बलेनो की बीते 6 महीनों में 74,104 यूनिट और हुंडई आई20 की 22,875 यूनिट बिकी है।



image



पहले भी अल्ट्रोज पर बंपर डिस्काउंट थायहां बता दें कि टाटा अल्ट्रोज पर पहली बार ऐसी छूट ऑफर नहीं की जा रही है, इससे पहले 2024 Altroz Racer पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था। भले ऑफर की घोषणा के बाद नई अल्ट्रोज की बिक्री बढ़ जाएगी, लेकिन यह लंबे समय के लिए समाधान नहीं है, क्योंकि इस देसी प्रीमियम हैचबैक के सामने बलेनो और आई20 जैसी गाड़ियां हैं, जो ज्यादा बिक रही हैं।



Loving Newspoint? Download the app now