अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका पढ़ने जा रहे हैं? जानें अकेडमिक ईयर 2025-26 में कितनी फीस भरनी पड़ेगी

Send Push
Indian Students in US: क्या आप अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फिर आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि यहां पर कॉलेज डिग्री लेने के लिए कितनी ट्यूशन फीस देनी होगी। यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर जो ट्यूशन फीस बताई जाती है, वो देखकर तो बहुत से स्टूडेंट्स टेंशन में आ जाते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स को जो फीस देनी होती है, वह कई बार काफी कम भी हो जाती है और कई दफा बढ़ भी जाती है। ये आपको मिलने वाली स्कॉलरशिप और ग्रांट पर निर्भर होता है।


अकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए इन-स्टेट पब्लिक कॉलेजों में औसत स्टिकर प्राइस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में एक चौथाई है। इन-स्टेट पब्लिक कॉलेज वो होते हैं, जहां उसी राज्य का स्टूडेंट पढ़ने आता है, जहां वह कॉलेज मौजूद है। स्टिकर प्राइस एक फिक्स ट्यूशन फीस अमाउंट है। स्टिकर प्राइस सिर्फ एक संख्या दिखाता है, लेकिन असली लागत स्कॉलरशिप और ग्रांट आदि के बाद काफी अलग होती है। दोनों के बीच के अंतर को समझने के बाद स्टूडेंट और परिवार सही प्लानिंग कर सकते हैं।

अमेरिका में कितनी फीस है?

प्राइवेट कॉलेजों में ट्यूशन फीस की स्टिकर प्राइस 44,961 डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) है। इन-स्टेट पब्लिक कॉलेज में यही 11,371 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) है। इसी तरह से अगर किसी अन्य राज्य का स्टूडेंट दूसरे राज्य के पब्लिक कॉलेज में पढ़ने जाता है, तो उसे 25,415 डॉलर (लगभग 22.50 लाख रुपये) फीस देनी होगी। ये सिर्फ ट्यूशन फीस है, जिसमें हॉस्टल में रहने-खाने, किताबों और निजी खर्चों को नहीं जोड़ा गया है। अगर उन्हें भी जोड़ दें तो पूरा खर्च कई हजार डॉलर बढ़ जाएगा।

प्राइवेट कॉलेजों में नीड-बेस्ड स्कॉलरशिप के जरिए ट्यूशन फीस में भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जाता है। यूएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 286 प्राइवेट कॉलेजों में 56.3% तक ट्यूशन फीस में डिस्काउंट मिल जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने आते हैं, यहां पर अकेडमिक ईयर 2025-2026 के लिए ट्यूशन फीस 64,796 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) है। लेकिन यहां मिलने वाली ग्रांट के बाद एक साल की ट्यूशन फीस 15,126 डॉलर (लगभग 13 लाख रुपये) हो जाती है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें