अमेरिका-कनाडा का मेडिकल कोर्स कैसा है?

भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET क्वालिफाई कर MBBS में एडमिशन लेना होता है। अमेरिका और कनाडा दोनों ही जगहों छात्रों को 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' (MD) की डिग्री मिलती है, जो MBBS के समान है। हालांकि, MD में एडमिशन के लिए पहले चार वर्षीय ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। MD डिग्री हासिल करने में चार साल का वक्त लगता है। इस तरह भारत में जहां छह साल में छात्र डॉक्टर बन जाते हैं, वहीं अमेरिका-कनाडा दोनों ही देशों में डॉक्टर बनने में सात से आठ का समय लगता है। (Gemini)
अमेरिका-कनाडा में एडमिशन की शर्तें कैसी हैं?
अमेरिका में MD में एडमिशन के लिए सबसे पहले बैचलर्स करना होगा। बैचलर्स अच्छे GPA के साथ पास करना जरूरी है। इसके बाद 'मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट' (MCAT) देना पड़ता है। ये एक तरह का एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके स्कोर से मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। एडमिशन के दौरान GPA, MCAT स्कोर, रेफरेंस लेटर, पर्सनल स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं। उन्हें CASPer टेस्ट भी देना होता है। आखिर में क्रिमिनिल रिकॉर्ड चेकिंग होती है और जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू पास करने वाले छात्र को ही एडमिशन दिया जाता है।
वहीं, कनाडा में भी लगभग अमेरिका जैसा ही एडमिशन सिस्टम है। यहां भी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अच्छे GPA के साथ बैचलर्स करना पड़ता है। MCAT स्कोर, रेफरेंस लेटर, पर्सनल स्टेटमेंट, CASPer टेस्ट, क्रिमिनल रिकॉर्ड चेकिंग डॉक्यूमेंट आदि जमा करने पर एडमिशन के लिए विचार किया जाता है। हालांकि, छात्र को एडमिशन मिलेगा या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसने मेडिकल कॉलेज के इंटरव्यू में कैसा प्रदर्शन किया है। एक तरह से अमेरिका जैसे सिस्टम की तरह ही कनाडा के मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला मिलता है। (Gemini)
अमेरिका-कनाडा में फीस कितनी है?
मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका कनाडा के मुकाबले ज्यादा महंगा है। अमेरिका के मेडकिल कॉलेजों में सालाना ट्यूशन फीस 67,500 (लगभग 58 लाख रुपये) से 1,33,600 डॉलर (लगभग 1.14 करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है। कनाडा में मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना थोड़ा किफायती है। यहां के मेडिकल कॉलेजों की सालाना फीस 19,000 डॉलर (17 लाख रुपये) से 29,000 डॉलर (25 लाख रुपये) के बीच है। दोनों देशों में रहने-खाने के खर्च में भी काफी अंतर है। अमेरिका में रहने-खाने का खर्च ज्यादा है, जबकि कनाडा में कम। (Gemini)
अमेरिका-कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को, येल यूनिवर्सिटी अमेरिका के टॉप पांच मेडिकल कॉलेज हैं। टोरंटो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मैक्गिल यूनिवर्सिटी, मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी, अल्बर्टा यूनिवर्सिटी कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से MD की डिग्री हासिल की जा सकती है। (Gemini)
अमेरिका-कनाडा में मेडिकल के लिए बेस्ट कौन है?

मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका और कनाडा दोनों ही काफी अच्छे देश हैं। यहां की मेडिकल एजुकेशन क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतरीन है। दोनों देशों में पढ़ना थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन अमेरिका और कनाडा में डॉक्टर्स को अच्छी सैलरी भी मिलती है। डॉक्टर्स का प्रोफेशन देश में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक है। अगर आपको थोड़े कम पैसों में पढ़ाई करनी है, तो फिर कनाडा आपके लिए अच्छा देश हो सकता है। ग्लोबल लेवल पर डिग्री की वैल्यू के लिहाज से देखें तो अमेरिका ज्यादा बेहतर नजर आता है। (Gemini)
You may also like
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?
अमेरिका के लिए क्यों खास है 4 जुलाई? एक नहीं बल्कि दो ऐतिहासिक घटनाओं से है कनेक्शन
एमएलसी 2025: बारिश के चलते ओवरों में कटौती, टेक्सास सुपर किंग्स ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया
ind vs eng: कप्तान शुभमन गिल ने हासिल की ये खास उपलब्धि, शामिल हुए इस क्लब में
गौतम गंभीर पर भड़के डेल स्टेन, बोले- 'ये पुर्तगाल का रोनाल्डो को आराम देने जैसा है'