किचन या घर के किसी भी हिस्से में खाने-पीने की चीजों पर अक्सर चींटियां नजर आने लगतीहै। स्लैब पर अगर टुकड़ा भी रह जाए तो चींटियों को ढेर लग जाता है। खासतौर पर मीठा दिखते ही चींटियां अपना डेरा ही जमा लेती हैं। काली चींटी से तो इंसान को इतना डर भी नहीं लगता, लेकिन लाल वाली से काटे जाने का खतरा हमेशा रहता है।
लाल चींटियों के आने जाने का आमतौर पर कोई ठिकाना नहीं होता है। अचानक से ही इनका झुंड घर के कोनों, रोटी के डिब्बे में नजर आ लगता है। वैसे इनका काटना बहुत खतरनाक नहीं है। लेकिन कुछ दिनों तक त्वचा में खुजली और सूजन की परेशानी रहती है। ऐसे में इनको भगाने के लिए वेदांत सिंह ने आसान तरीका है, जो आपके काम आ सकता है।
क्या-क्या चाहिए होगा ?
सबसे पहले बनाएं मिश्रण
वेदांत सिंह का आसान तरीका
कैसे करना है इस्तेमाल
लाल चींटियों के आने जाने का आमतौर पर कोई ठिकाना नहीं होता है। अचानक से ही इनका झुंड घर के कोनों, रोटी के डिब्बे में नजर आ लगता है। वैसे इनका काटना बहुत खतरनाक नहीं है। लेकिन कुछ दिनों तक त्वचा में खुजली और सूजन की परेशानी रहती है। ऐसे में इनको भगाने के लिए वेदांत सिंह ने आसान तरीका है, जो आपके काम आ सकता है।
क्या-क्या चाहिए होगा ?
- 5 कपूर का पाउडर
- आधा लीटर गर्म पानी
- एक चम्मच डेटॉल
- एक ढक्कन विनेगर
- 2 चम्मच बोरिक एसिड
सबसे पहले बनाएं मिश्रण
लाल चींटियों को भगाने के लिए घोल बनाना है तो सबसे पहले 5 कपूर लेकर बारीक पीस लीजिए। अब इस कपूर के पाउडर को गर्म पानी में अच्छी तरह मिला लें। साथ ही डॉटल, विनेगर और बोरिक एसिल को भी मिक्स कर दीजिए। अब इस मिश्रण को आप स्प्रे बोतल में भरकर रख लीजिए।
वेदांत सिंह का आसान तरीका
कैसे करना है इस्तेमाल
मिश्रण तैयार करने के बाद अब बारी आती है कि इसे इस्तेमाल कैसा करना है। तो आपके घर के जिस भी कोने या दीवार पर चींटियां दिखाई देती हैं आप वहां पर इस स्प्रे का छिड़काव कर दीजिए। वेदांत सिंह का दावा है कि इस छिड़काव के बाद चींटियां दूर-दूर तक नहीं दिखेंगी।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का सिंदूर लेपन, भारतीय वीर जवानों की विजय के लिए प्रार्थना
बिहार में 3.9 करोड़ लीटर नीरा उत्पादन का लक्ष्य, ताड़ के पेड़ के मालिकों और टैपर्स के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित
दूल्हे ने कर डाला कांडः पत्नी के साथ-साथ साले-ससुर की भी… ) “ ≁
10 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भरतपुर के गंगामंदिर इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई, 60 फीट रोड पर बनी 3 दुकानों को प्रशासन ने ढहाया