Next Story
Newszop

बॉयफ्रेंड के साथ होटल गई थी लड़की, फोन ऑन करते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़के ने तुरंत कर लिया ब्रेकअप

Send Push
आप में से कई कपल्स ने अपने पार्टनर के साथ घूमने का ड्रीम देखा होगा। कुछ ने शायद इसे पूरा भी कर लिया होगा। अपने पार्टनर के साथ किसी नई जगह पर घूमना और साथ में स्टे करना रिलेशनशिप को और मजबूत बनाता है। लेकिन क्या होगा, अगर पार्टनर के साथ ये सुकूनभरा ट्रिप एक दर्दनाक ब्रेकअप में बदल जाए। कुछ ऐसा ही चीन के चोंग्किंग में वेकेशन मनाने आए कपल के साथ हुआ, जहां होटल बुक करते टाइम कुछ ऐसा हुआ, जिससे लड़के ने गर्लफ्रेंड से तुरंत ब्रेकअप कर लिया। होटल में अपने-आप कनेक्ट हुआ Wi-FiSCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से सिर्फ इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसका फोन होटल के वाईफाई से अपने आप कनेक्ट हो गया था। उसे शक हुआ कि लड़की पहले किसी और के साथ इस होटल में आ चुकी है।दरअसल, हुआ यूं कि दोनों एक होटल में चेक इन करने गए थे। लड़की अपनी आईडी ढूंढ नहीं पा रही थी, तो उसने डिजिटल आईडी डाउनलोड करने के लिए फोन निकाला। उसी समय दोनों ने देखा कि उसका फोन होटल के वाईफाई से बिना पासवर्ड डाले ही कनेक्ट हो गया। Wi-Fi कनेक्ट होते ही किया ब्रेकअपलड़के को शक हुआ और उसने पूछा, 'क्या तुम पहले इस होटल में आ चुकी हो?' लड़की ने साफ इनकार किया, लेकिन वो ये नहीं समझा पाई कि फोन खुद-ब-खुद वाईफाई से कैसे कनेक्ट हो गया।लड़के ने बिना बात सुने तुरंत गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। लड़की हैरान और दुखी हो गई। उसने अपने दोस्तों को बताया, जो खुद भी ये सुनकर चौंक गए। लड़की ने पता लगाई सच्चाईइसके बाद लड़की ने सच्चाई पता लगाने की ठानी। कुछ खोजबीन के बाद उसे याद आया कि वो पहले चोंगकिंग के एक और होटल में काम करती थी, जहां उसी नाम और पासवर्ड वाला वाईफाई इस्तेमाल होता था। फोन ने उस नेटवर्क को पहचान लिया और अपने आप कनेक्ट हो गया।लड़की ने ये सब अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और उसे मैसेजिंग ऐप पर ब्लॉक कर दिया। रिपोर्टर की ली मददआखिरी कोशिश के तौर पर लड़की ने एक टीवी चैनल की मदद ली। एक रिपोर्टर उसके पुराने होटल और नए होटल दोनों जगह गया। जब रिपोर्टर का फोन भी दोनों जगह वाईफाई से अपने आप कनेक्ट हो गया, तो सच सामने आ गया कि लड़की ने कोई झूठ नहीं बोला था।हालांकि, अब लड़की उस लड़के के पास वापस नहीं जाना चाहती है। उसने कहा, 'जब भरोसे की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसने मुझ पर शक किया। मैं ऐसे इंसान के पास दोबारा नहीं जाना चाहती जो बिना सबूत के फैसले लेता है।'
Loving Newspoint? Download the app now