Next Story
Newszop

महिला को बारिश से बचाने के लिए हाथी ने निभाई दोस्ती, पहले किया प्रोटेक्ट फिर ऐसे जताया प्यार, वीडियो हुआ वायरल

Send Push
हाथी वैसे तो काफी विशाल और शांत जानवर होते हैं। लेकिन साथ ही इनका नेचर काफी मस्तीखोर और प्यारा भी होता है। अगर कोई इंसान इनकी आंखों में बस गया तो उसे मुसीबत में देख वो तुरंत दौड़ पड़ते हैं।

कुछ ऐसा ही प्यार भरा पल थाईलैंड के एक सैंक्चुअरी में भी देखने को मिला, जहां दो हाथियों ने अपनी केयरटेकर को तेज बरसात से बचाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो लोगों के दिलों को छू गया।
हाथियों का केयरटेकर के साथ प्यारा मूमेंट image

वीडियो में दो हाथियों ने अपनी देखभाल करने वाली केयरटेकर को बारिश और गरज से बचाने के लिए अपने शरीर से ढक लिया। इस प्यारे और इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे सच्चे प्यार और दया का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं।

ये वीडियो सेव एलीफेंट फाउंडेशन की फाउंडर @lek_chailert ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में 'चाबा' और 'थोंग ए' नाम के दो हाथी तेज बारिश में अपनी देखभाल करने वाली महिला के चारों ओर खड़े हो जाते हैं, ताकि उसे भीगने से बचा सके।


देखें वायरल वीडियो​जैसे ही आसमान में तेज गरज हुई, दोनों हाथी तुरंत आगे बढ़ते हैं और अपने बड़े-बड़े शरीर से उसे चारों ओर से ढक लेते हैं। उनके इस एक्शन से ये साफ जाहिर है कि वो अपनी केयरटेकर से कितना प्यार करते हैं और ख्याल भी रखते हैं।
​लेक चैलेर्ट ने वीडियो के साथ लिखा, 'जब मैंने रेनकोट पहना तो चाबा (हाथिनी का नाम) ने अपनी सूंड से मुझे छुआ, जैसे पूछ रही हो 'तुम ठीक हो?' फिर उसने मुझे सूंड से एक किस दिया जैसे कह रही हो - 'चिंता मत करो,, सब ठीक हो जाएगा।'
क्यूट मोमेंट देखकर लोग हुए इमोशनल image

ये छोटा लेकिन बेहद खास पल लाखों लोगों का दिल जीत चुका है। वायरल वीडियो पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने हाथी और केयरटेकर के इस प्यार भरे वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'अनकंडीशनल प्यार, इससे ज्यादा सुंदर और कुछ नहीं हो सकता।' दूसरे ने लिखा, 'वो महिला से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो जाहिर है।'

Loving Newspoint? Download the app now