Sports
Next Story
Newszop

विराट कोहली के 9000 टेस्ट रन पूरे, पर नहीं तोड़ सके राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर-सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड

Send Push
बेंगलुरु: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक जबरदस्त रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई। वह टेस्ट में 9 हजार रन पूरा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस मुकाम तक महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही पहुंच सके। बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी। इस दौरान 42वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेते हुए टेस्ट करियर में 9 हजार रन पूरे किए। उनकी यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 356 रनों से पीछे थी। विराट कोहली ने मुश्किल वक्त में संभाला मोर्चाजब विराट कोहली मैदान पर उतरे तो उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद थी। उन्होंने क्रिकेट फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा भी उतरने की कोशिश की है। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली को मोर्चा संभाले कुछ ही समय हुआ था कि कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिर गया। वह हाफ सेंचुरी बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हुए। इसके बाद कोहली ने युवा सरफराज खान के साथ पारी संभाली। दोनों टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। विराट कोहली ने 197 पारियों में पूरे किए 9 हजार टेस्ट रनइस दौरान विराट कोहली पूरे लिय में दिखे। उन्होंने यशस्वी और रोहित को आउट करने वाले एजाज पटेल को छक्का भी लगाया। खैर, 9 हजार रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को 197 पारी लगी, जबकि उनके सीनियर महान गावसकर, तेंदुलकर और द्रविड़ ने उनसे कम पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। सुनील गावस्कर भारत के लिए टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में यह मुकाम हासिल किया था। उन्हें 192 पारियां लगी थीं। सचिन, गावस्कर और द्रविड़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकेदूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 9 हजार रन पूरे किए थे।। सचिन ने 179 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को सबसे कम 176 पारियां ही लगीं। उन्होंने 2006 में किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर के 9 हजार रन पूरे किए।
Loving Newspoint? Download the app now