अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में कार के अंदर मिली युवक की लाश, गोली लगने की वजह से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिलदहलाने वाली घटना हुई। शहर के पॉश इलाके हजरतगंज में एक कार के अंदर युवक की लाश मिली। युवक के हाथ में पिस्टल थी। बताया जा रहा है कि उसकी गोली लगने की वजह से मौत हुई, शव ड्राइविंग सीट पर पाया गया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है।

हजरतगंज पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को करीब रात 11:40 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने बंद गाड़ी में खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि होंडा बीआर-वी कार (संख्या UP32 KE 8099) स्टार्ट हालत में खड़ी थी और चालक सीट पर बैठे युवक ने कनपटी पर गोली मारी थी, उसके दाहिने हाथ में एक रिवॉल्वर मिली है। मौके से पुलिस को एक छोटी पन्नी में चार जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर में एक खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस कुल 9 जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामदमृतक के पास मिले पर्स से रिवॉल्वर का लाइसेंस भी बरामद हुआ है। मृतक की पहचान तालकटोरा निवासी 38 वर्षीय ईशान गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल और फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस आत्महत्या की वजहों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ करेगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें