आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो कर रही है, लेकिन बुधवार और गुरुवार के बाद शुक्रवार को एक बार फिर इसकी इसके कारोबार में गिरावट आई है। दिवाली के एक दिन बाद, मंगलवार, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज इस हॉरर-कॉमेडी ने चार दिनों में अपने 145 करोड़ के बजट का 45% वसूल लिया है। मैडॉक हॉरर-कामेडी यूनिवर्स (MHCU) की यह पांचवीं फिल्म है, शनिवार को पांचवें दिन यह बड़ी आसानी से फ्रैंचाइजी की वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' के लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ देगी। हालांकि, हिट-सुपरहिट होने के लिए इसे सबसे पहले अपनी गिरती कमाई पर ब्रेक लगाना होगा।
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी 'थामा' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से अधिक 24.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू में भी रिलीज हुई है, लेकिन बीते चार दिनों में रश्मिका मंदाना और सत्यराज की मौजूदगी के बावजूद साउथ के सिनेमाघरों में इसका बहुत जोर नहीं दिखरहा है। चार दिनों में इसने तेलुगू वर्जन से महज 50 लाख रुपये का बिजनस किया है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
sacnilk के मुताबिक, 'थामा' ने शुक्रवार को देश में 10.05 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। इसमें से 10 करोड़ का नेट कलेक्शन हिंदी वर्जन में और सिर्फ 5 लाख रुपये की कमाई तेलुगू डब वर्जन से हुई है। एक दिन पहले गुरुवार को इसने दोनों भाषाओं को मिलाकर 13.00 करोड़ रुपये और उससे पहले बुधवार को 18.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चार दिनों में 'थामा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 65.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से 65.15 करोड़ रुपये का बिजनस हिंदी बाजार से हुआ है।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची 'थामा'
'थामा' ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 93.41 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से विदेशी बाजार में करीब 14 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर है। पांचवें दिन यह इस क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि, त्योहार के सीजन में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म को अगले तीन-चार दिन छठ पूजा के कारण भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
MHCU की फिल्में और उनका कलेक्शन
MHCU की बात करें तो फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' है, जिसने लाइफटाइम 597.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इस लिस्ट में वरुण धवन की 'भेड़िया' फिलहाल 68.99 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर है। लेकिन 'थामा' रिलीज के 5वें दिन आसानी से इसे पछाड़ते हुए यह पायदान हासिल कर लेगी। इसके बाद इसे 102.54 करोड़ी 'मुज्या' और फिर 129.83 करोड़ी 'स्त्री' को मात देना होगा। 'थामा' को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं, ऐसे में 'स्त्री 2' को पार पाना इसके बस की बात नहीं दिख रही है।
स्त्री 2 - 597.99 करोड़ रुपये स्त्री - 129.83 करोड़ रुपये मुंज्या - 102.54 करोड़ रुपये भेड़िया - 68.99 करोड़ रुपये थामा - 65.65 करोड़ रुपये (4 दिन)
'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' ने कितना कमाया
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' के सामने हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' और ऋषभ शेट्टी की 23 दिन पुरानी 'कांतारा चैप्टर 1' है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों में बहुत ज्यादा दम नहीं दिख रहा। हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने जहां शुक्रवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' ने हिंदी में 23वें दिन 1.81 करोड़ का बिजनस किया है। कुल मिलाकर, 'थामा' के पास फिलहाल खुलकर कमाई करने का मौका है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए, क्योंकि बजट के लिहाज से इसे हिट होने के लिए भी कम से कम 160 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करनी पड़ेगी।
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी 'थामा' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से अधिक 24.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू में भी रिलीज हुई है, लेकिन बीते चार दिनों में रश्मिका मंदाना और सत्यराज की मौजूदगी के बावजूद साउथ के सिनेमाघरों में इसका बहुत जोर नहीं दिखरहा है। चार दिनों में इसने तेलुगू वर्जन से महज 50 लाख रुपये का बिजनस किया है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
sacnilk के मुताबिक, 'थामा' ने शुक्रवार को देश में 10.05 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। इसमें से 10 करोड़ का नेट कलेक्शन हिंदी वर्जन में और सिर्फ 5 लाख रुपये की कमाई तेलुगू डब वर्जन से हुई है। एक दिन पहले गुरुवार को इसने दोनों भाषाओं को मिलाकर 13.00 करोड़ रुपये और उससे पहले बुधवार को 18.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चार दिनों में 'थामा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 65.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से 65.15 करोड़ रुपये का बिजनस हिंदी बाजार से हुआ है।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची 'थामा'
'थामा' ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 93.41 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से विदेशी बाजार में करीब 14 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर है। पांचवें दिन यह इस क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि, त्योहार के सीजन में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म को अगले तीन-चार दिन छठ पूजा के कारण भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
MHCU की फिल्में और उनका कलेक्शन
MHCU की बात करें तो फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' है, जिसने लाइफटाइम 597.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इस लिस्ट में वरुण धवन की 'भेड़िया' फिलहाल 68.99 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर है। लेकिन 'थामा' रिलीज के 5वें दिन आसानी से इसे पछाड़ते हुए यह पायदान हासिल कर लेगी। इसके बाद इसे 102.54 करोड़ी 'मुज्या' और फिर 129.83 करोड़ी 'स्त्री' को मात देना होगा। 'थामा' को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं, ऐसे में 'स्त्री 2' को पार पाना इसके बस की बात नहीं दिख रही है।
'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' ने कितना कमाया
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' के सामने हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' और ऋषभ शेट्टी की 23 दिन पुरानी 'कांतारा चैप्टर 1' है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों में बहुत ज्यादा दम नहीं दिख रहा। हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने जहां शुक्रवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' ने हिंदी में 23वें दिन 1.81 करोड़ का बिजनस किया है। कुल मिलाकर, 'थामा' के पास फिलहाल खुलकर कमाई करने का मौका है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए, क्योंकि बजट के लिहाज से इसे हिट होने के लिए भी कम से कम 160 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करनी पड़ेगी।
You may also like

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

'वॉयस थ्रू द लेंस' प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र की कहानियों की हुई प्रदर्शनी, संगीता मेधी की फिल्म सर्वश्रेष्ठ चुनी गई

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय

दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कर रहे हैं बयानबाजीः रामेश्वर शर्मा




