नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन ने तूफानी शतक से गेंदबाजों का धुआं-धुआं कर दिया। रॉबिन्सन ने 66 गेंद में 106 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके भी लगाए। रॉबिन्सन की इस शतकीय पारी के कारण ही खराब शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 10 ओवर के खेल में 181 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
वहीं मुकाबले की बात करें तो माउंट माउंगानुई बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। कीवी टीम ने 1.4 ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टॉम रॉबिन्सन ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
डेरिल मिचेल ने भी संभाली पारी
डेरिल मिचेल 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने बेवोन जैकब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। बेवोन ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए। टॉम रॉबिन्सन न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 66 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट हासिल किया। दोनों देश सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरे हैं। दोनों टीमें 1-4 अक्टूबर के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। ऐसे में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकटे टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस स्कोर के जवाब में दमदार खेल का प्रदर्शन करेगी।
वहीं मुकाबले की बात करें तो माउंट माउंगानुई बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। कीवी टीम ने 1.4 ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टॉम रॉबिन्सन ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
डेरिल मिचेल ने भी संभाली पारी
डेरिल मिचेल 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने बेवोन जैकब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। बेवोन ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए। टॉम रॉबिन्सन न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 66 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट हासिल किया। दोनों देश सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरे हैं। दोनों टीमें 1-4 अक्टूबर के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। ऐसे में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकटे टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस स्कोर के जवाब में दमदार खेल का प्रदर्शन करेगी।
You may also like
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: यूपीएस में दो महीने का और समय!
सनी देओल और आमिर खान की पहली बॉक्स ऑफिस टक्कर: जानें कौन जीता?
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों` पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
Vivo V60e की धमाकेदार एंट्री: 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 6500mAh बैटरी ने मचाया तहलका!
महिला विश्व कप : एशले गार्डनर का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 327 रन का लक्ष्य