शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी 'किंग' का धमाकेदार टाइटल रिवील कर दिया गया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया, जिसमें SRK को एकदम अलग हटकर लुक में दिखाया गया है। ‘पठान’ के बाद ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'किंग' का टाइटल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम- किंग। इट्स शो टाइम। साल 2026 में सिनेमाघरों में।'
सिद्धार्थ आनंद ने जारी किया 'किंग' का टाइटल वीडियो
इस वीडियो में हम देखते हैं, उस इंसान को जिसे सब किंग खान कहते हैं, अब वो उसी नाम के रोल में दिख रहे हैं और वो भी दमदार और जोश से भरे हुए अंदाज में। एक ऐसा किरदार जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है, जब वो कहता है. 'सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’।'
पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
दुनियाभर में 2 नवंबर को 'SRK डे' के रूप में मनाया जाता है और बता दें कि ये इस बार और भी खास बन गया है। दअरसल, शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यह फिल्म दर्शकों को शाहरुख का ऐसा रूप दिखाने वाली है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।
शाहरुख का सिल्वर बालों वाला लुक
इसमें फैंस ने एक खास बात नोट की कि शाहरुख किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को हथियार की तरह पकड़े दिखे। ये उनके असली नाम किंग ऑफ हार्ट्स यानी दिलों के बादशाह की तरफ इशारा है। चाहे पर्दे पर हों या असल जिंदगी में। उनका नया सिल्वर बालों वाला लुक, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया, जो कि बिलकुल नया और अलग है।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'किंग' का टाइटल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम- किंग। इट्स शो टाइम। साल 2026 में सिनेमाघरों में।'
सिद्धार्थ आनंद ने जारी किया 'किंग' का टाइटल वीडियो
K I N G pic.twitter.com/GyUKAuHlJE
— Siddharth Anand (@justSidAnand) November 2, 2025
इस वीडियो में हम देखते हैं, उस इंसान को जिसे सब किंग खान कहते हैं, अब वो उसी नाम के रोल में दिख रहे हैं और वो भी दमदार और जोश से भरे हुए अंदाज में। एक ऐसा किरदार जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है, जब वो कहता है. 'सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’।'
पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
दुनियाभर में 2 नवंबर को 'SRK डे' के रूप में मनाया जाता है और बता दें कि ये इस बार और भी खास बन गया है। दअरसल, शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यह फिल्म दर्शकों को शाहरुख का ऐसा रूप दिखाने वाली है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।
शाहरुख का सिल्वर बालों वाला लुक
इसमें फैंस ने एक खास बात नोट की कि शाहरुख किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को हथियार की तरह पकड़े दिखे। ये उनके असली नाम किंग ऑफ हार्ट्स यानी दिलों के बादशाह की तरफ इशारा है। चाहे पर्दे पर हों या असल जिंदगी में। उनका नया सिल्वर बालों वाला लुक, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया, जो कि बिलकुल नया और अलग है।
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के पांच विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मनवा चुकी हैं लोहा

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'




