नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेने की तैयारी में हैं। 2011 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले विराट ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार सफेद जर्सी पहनी थी। टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है। विराट इससे पहले ही संन्यास लेने के मूड में लग रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई नहीं चाहती कि विराट अभी टेस्ट छोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने चंद दिनों पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। विराट का प्रदर्शन 2020 से गिर रहाविराट कोहली का टेस्ट में 2019 तक कोई टक्कर ही नहीं था। 2011 से 2019 के बीच पूर्व भारतीय कप्तान ने 84 मुकाबले खेले थे। इसमें उनके बल्ले से 7202 रन निकले थे। इस दौरान विराट के बल्ले से 27 शतक निकले। उनका औसत 54.97 का था। तब वो फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन 2020 से विराट के प्रदर्शन में गिरावट आने लगी। जनवरी 2020 से विराट कोहली ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत सिर्फ 30.72 का रहा। उनके बल्ले से 2028 रन निकले हैं। पहले 84 मैच में 27 शतक लगाने वाले विराट अगले 39 मैच में सिर्फ 3 ही शतक लगा पाए। 2020 से जो रूट ने टेस्ट में 19, केन विलियमसन ने 12 और स्टीव स्मिथ ने 10 शतक ठोके हैं। इन तीनों का औसत 45 से ऊपर का है। ऑफ स्टंप की बॉल सबसे बड़ी परेशानकवर ड्राइव विराट कोहली का फेवरेट शॉट है लेकिन यही शॉट उनके लिए दोधारी तलवार की तरह हो गया है। टेस्ट में जब बॉल सीम और स्विंग करती है तो कवर ड्राइव लगाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि विराट बार-बार ड्राइव लगाकर आउट हो रहे हैं। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को वह छोड़ ही नहीं पाते। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 7 बार आउट हुए और हर बाद गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई। विकेटकीपर, स्लिप या गली में उनका कैच लपका गया।
You may also like
बॉर्डर पर जा रहे जवान से TTE ने रिश्वत लिया, अग्निवीर से लिए 150 रुपए; वीडियो आने पर रेलवे ने किया सस्पेंड
गर्म दूध के साथ शहद को पीना पुरुषों के लिए है लाभकारी, पुरुषों की कमजोरी को करता है दूर、 ˠ
Godzilla X Kong का बन रहा तगड़ा सीक्वल, Supernova होगा नाम, 43 सेकेंड के टीजर वीडियो ने मचा दी खलबली
शनिवार को दीपक जलाने के लाभ: धन और शांति के लिए चार विशेष स्थान
Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से किया ये आह्वान