लोग शादी-ब्याह में अलग दिखने के लिए बेहतरीन शेरवानी सिलवाते है और अच्छा-सा ‘सेहरा’ खरीदते हैं। लेकिन बंदे ने इलेक्ट्रॉनिक सेहरा पहना हुआ है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट की जनता को मौज आ गई है। जहां कुछ लोग दूल्हे का यूनिक लुक देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं कई लोग इसे इंटरनेट की वायरल लैंग्वेज में ‘टेक्नोलॉजिया’ बता रहे हों। कुछ भी लेकिन यह Reel अब भयंकर तरह से वायरल हो गई है।
दूल्हे का चमचमाता सेहरा…

मंडप में बैठे दूल्हा, पंडित जी के हिसाब से रस्मों का पालन कर रहा है। लेकिन वायरल वीडियो में जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली चीज है, वह उसका ‘सेहरा’ है। जिस पर टॉर्च वाली बैटरी की मदद से चमचमाने वाली कई रंगों की लाइट लगी हुई है। जो फटाफट रंग बदल रही है। पूरी रस्म के दौरान दूल्हे के सिर पर वह लाइट टिमटिमाती रहती है, जो लोगों को बेहद प्यारी लगती है।
नीले रंग का सूट पहने हुए और हाथों में मेहंदी लगाए हुए दूल्हे का यह मात्र 7 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर जमकर व्यूज बटोरता है। इस Reel को अब तक 4 करोड़ 71 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 12 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल…
बैटरी कही अंदर रखना था…
जाहिरतौर पर ऐसी Reels इंटरनेट पर जमकर कमेंट्स बटोरती है। क्योंकि इनमें कुछ न होते हुए भी लोगों को हंसाने के लिए बहुत कुछ होते हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है। दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है भाई इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर है। तीसरे यूजर ने लिखा कि सोलर प्लेट भी लगाया जा सकता है। चौथे यूजर ने कहा कि टेक्नोलॉजी अब हाथ से निकल चुकी है।
You may also like
18 मई रविवार को हुआ राशि परिवर्तन अब इन राशियों की चमकेगी किस्मत
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान