अगली ख़बर
Newszop

धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने की आड़ में महिला से ठगी, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी

Send Push
छतरपुर: जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कराने का झांसा देकर एक महिला से ढाई लाख रुपये ठगने, दुष्कर्म करने और फिर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता, जो 27 साल की है, ने आरोप लगाया है कि महेंद्र दुबे, जो खुद को बागेश्वर धाम का सक्रिय शिष्य बताता था, ने उसे धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने का झूठा भरोसा दिया।

आरोपी ने रुपए भी ऐंठे, वीडियो भी बनाए
आरोपी ने महिला से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। महेंद्र ने पीड़िता को शादी का भी वादा किया था और इसी के चलते महिला उसके जाल में फंस गई। आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने चुपके से आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। बाद में, इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महेंद्र महिला को ब्लैकमेल करता रहा और लगातार पैसे वसूलता रहा।


वीडियो डिलीट करने की बात पर विवाद

पीड़िता ने बताया कि शनिवार देर रात महेंद्र ने उसे बड़े बगराजन क्षेत्र में बुलाया। वहां उसने वीडियो डिलीट करने की बात कही। जब महिला वहां पहुंची, तो महेंद्र ने उसके साथ गाली-गलौज की, उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। इस दौरान उसने महिला का मोबाइल फोन, गले की चेन और कान की बाली भी छीन ली।

थाने पहुंची महिला ने लिखाई रिपोर्ट
इस घटना के बाद, महिला ने पहले सिटी कोतवाली थाने में मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, सोमवार को वह सिविल लाइन थाना पहुंची और वहां दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी महेंद्र दुबे की तलाश कर रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें