नोएडा: निजी ट्रेनिंग सेंटर पर अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने वालों के साथ टेस्ट के दौरान मनमानी नहीं की जा सकेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है। इसकी समीक्षा के बाद जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। अभी तक बिना किसी नियम के बिसाहड़ा में ऑटो ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (ADTC) हो रहा है, लेकिन अब नियम के मुताबिक काम करना होगा। इस एसओपी में परिवहन विभाग को भी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर हस्तक्षेप करने की अनुमति दी गई है। साथ ही टेस्ट के लिए मिलने वाले समय को भी बढ़ाया जाएगा।परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, बिसाहड़ा के सेंटर में डीएल के लिए टेस्ट लेने की अनुमति दी गई है। यहां से लगातार टेस्ट में फेल करने की शिकायत मिल रही थी। इसकी रिपोर्ट भी लखनऊ भेजी गई और फिर वहां से एसओपी तैयार की गई है। अभी तक टेस्ट लेने पर बिसाहड़ा में परिवहन विभाग का कोई अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करता था, लेकिन SOP लागू होने के बाद अधिकारियों को जांच करने की पूरी परमिशन मिलेगी। इसमें ड्राइविंग टेस्ट के लिए मिलने वाले समय को भी बढ़ाया जा रहा है। बिसाहड़ा वाले सेंटर पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए मिलने वाला समय बहुत कम होता है। इस वजह से अच्छे चालक भी टेस्ट पास नहीं कर पाते। बता दें कि बीते 8 महीने से इस सेंटर पर कई आरोप लगाए जा रहे थे, इसलिए यह फैसला लिया गया। 5 और ड्राइविंग सेंटर खुलेंगेजिले में अभी एक टेस्ट सेंटर है, जिस वजह से नोएडावालों को दिक्कत होती है। ग्रेटर नोएडा के दादरी, जेवर के साथ अन्य स्थानों पर 4 प्राइवेट एडीटीसी खोलने के लिए आवेदन आए हैं। विभाग ने उन्हें परमिशन भी दे दी है। वहीं, नोएडा के सोरखा गांव में केंद्र सरकारी की ओर से आईडीटीआर (इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च) सेंटर खोला जाएगा, जिससे नोएडावालों को टेस्ट देने में सुविधा मिलेगा। एनबीटी ने उठाया था मुद्दाबिना एसओपी के बिसाहड़ा में डीएल के लिए टेस्ट लिया जा रहा है। NBT की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था। साथ ही टेस्ट में कम समय देने पर भी सवाल खड़े किए थे और बिना अधिकारी के हस्तक्षेप पर मनमानी का आरोप भी लगाया था। इस एसओपी में अधिकारियों की ओर से हस्तक्षेप करने की अनुमति और टेस्ट में समय बढ़ाने की बात कही जा रही है।
You may also like
हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश
एसआरएच के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके
कृषि-बागवानी के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार : सुक्खू
पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब
बेटियां पूरे मनोयोग से प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें : मंत्री मदन दिलावर