शादाब रिजवी, बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाइवे पर ढाबे पर खाना खाते समय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फौज में तैनात उसका भाई गंभीर घायल है। परिजनों ने आरोप है कि हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ। गुरुवार सुबह शव सड़क पर रखकर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के वाजिदपुर निवासी सन्नी पुत्र सुखबीर अपने भाई हिमांशु पुत्र गंभीर और चचेरे भाई अंकुर पुत्र रणधीर के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था। इसी दौरान ग्राम खतापुर निवासी ढाबे के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि कर्मचारियों ने तीनों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
हमले में सन्नी और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सन्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं फौज में तैनात हिमांशु की हालत नाजुक बनी हई है। पुलिस ने रात में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष के ही अंकुर को रात में हिरासत में ले लिया था।
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा। परिजनों ने हंगामा कर दिया। बाल किशनपुर चौराहे पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस अफसरों ने हिरासत में लिए गए अंकुर को छोड़ने और हमला करने के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर लिखकर कार्रवाई करने का भरोसा देकर समझाया। जाम खुलवाया। शव के अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के वाजिदपुर निवासी सन्नी पुत्र सुखबीर अपने भाई हिमांशु पुत्र गंभीर और चचेरे भाई अंकुर पुत्र रणधीर के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था। इसी दौरान ग्राम खतापुर निवासी ढाबे के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि कर्मचारियों ने तीनों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
हमले में सन्नी और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सन्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं फौज में तैनात हिमांशु की हालत नाजुक बनी हई है। पुलिस ने रात में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष के ही अंकुर को रात में हिरासत में ले लिया था।
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा। परिजनों ने हंगामा कर दिया। बाल किशनपुर चौराहे पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस अफसरों ने हिरासत में लिए गए अंकुर को छोड़ने और हमला करने के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर लिखकर कार्रवाई करने का भरोसा देकर समझाया। जाम खुलवाया। शव के अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया।
You may also like
काठमांडू में सभा, सम्मेलन, जुलूस, धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगाई गई
अवैध शराब पर धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 37 प्रकरणों में एक साथ कार्रवाई
NHIDCL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में बनें डिप्टी मैनेजर, GATE वालों के लिए मौका, 1.60 लाख तक सैलरी
रूसी हमलों से कीएव में बिजली गुल, ज़ापोरिज़्ज़िया में सात वर्षीय बच्चे की मौत
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये` 2 चीजें, बदबू और किटाणु दोनों का मीट जाएगा नामोनिशान