मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। लंबे समय से फैन्स को इस ट्रेलर का इंतजार था और रिलीज होते ही इसने जैसे तहलका मचा दिया है। इस ट्रेलर के एक-एक सीन और एक-एक डायलॉग की लोग चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज इस सीरीज के पिछले दोनों सीजन की तुलना में अधिक जोरदार दिख रहे हैं। हालांकि, वो दो नए चेहरों में उलझे भी दिख रहे हैं, जिसमें से एक जयदीप अहलावत हैं जो इस शो में विलन बने हैं। वहीं दूसरा किरदार निमृत कौर हैं, जिनके किरदार में काफी सस्पेंस है।
इस सीरीज में मनोज अपने श्रीकांत तिवारी वाले पुराने अंदाज में दिख रहे हैं लेकिन इसमें एक मजेदार ट्विस्ट है। वो इस बार खुद ही मोस्ट वांटेड बन गए हैं। नेगेटिव रोल में दिख रहे जयदीप अहलावत ने श्रीकांत को अपनी जाल में फंसा दिया है। ' द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत अपने बेटे को बताते हैं कि वो करते क्या हैं। जब वो अपनी फैमिली को अपने काम के बारे में बताते हैं तो बेटा हैरान रह जाता है। वहीं श्रीकांत को अपने खिलाफ निकले अरेस्ट वॉरेंट का पता लगता है और पुलिस उसके पीछे है।
'बिना हीरोइज्म के महिमामंडन किए बिना एक शानदार सीरीज'
अब श्रीकांत के अपनी ही टीम और दुश्मनों से लड़ता है। इस बार आफत केवल उस तक नहीं बल्कि उसके परिवार को भी छूने जा रहा है। इस ट्रेलर को देखकर लोगो की बेसब्री से बढ़ चुकी है। एक यूजर ने कहा,'बिना हीरोइज्म के महिमामंडन किए बिना, एक्शन दृश्यों को बनाने के लिए , फिजिक्स के रूल्स के खिलाफ जाए बगैर, राज और डीके बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि एक जासूसी फिल्म या सीरीज कैसे बनाई जाती है, इस उत्कृष्ट कृति का इंतजार बढ़ गया है।'
इन चार डायलॉग पर खूब बज रहीं तालियां
लोगों ने इस सीरीज के एक-एक डायलॉग की तारीफ की है। आइए जानते हैं इस ट्रेलर में किन-किन डायलॉग पर लोग बिछे जा रहे हैं-
मोनज बाजपेयी- इंटेलिजेंस में काम करते हैं बेटा, सर्कस में नहीं।
जयदीप अहलावत के उस डायलॉग की भी तारीफ हो रही हैं, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, 'औकात बढ़ानी चाहिए अपनी लेकिन भूलनी नहीं चाहिए।'
मनोज बाजपेयी- अभी कौन सा सेंचुरी मार रहा है तू?
मनोज बाजपेयी- एक बार यहां से निकल गया न जेके, मैं तेरा स्वयंवर रचाऊगा। वहीं लोग इस सीन को ट्रेलर का सबसे फनी सीन बता रहे हैं।
'फैमिली मैन 3' पर किसी ने कहा- थ्रिल का वो लेवल गायब है
इसके अलावा यूजर ने कहा है, 'मनोज बाजपेयी ने अकेले ही इस ट्रेलर को पूरी तरह से संभाल लिया है, ऐसा लग रहा है कि फैमिली मैन का यह सीजन सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।' वहीं किसी ने ये भी कहा है, ' फैमिली मैन 3 का ट्रेलर देखकर लग रहा कि इस बार एक्शन और थ्रिल का वो लेवल गायब है जो पिछले सीज़न में था। कहानी दिलचस्प लग रही है, लेकिन इंटेंसिटी और उत्तेजना थोड़ी कम महसूस हुई।' कुछ ने कहा है- जयदीप अहलावत का लुक जबरदस्त है।
'फैमिली मैन 3' कब और कहां हो रही रिलीज
बताते चलें कि ये सीरीज 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेंदात सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतर जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। दरअसल ' द फैमिली मैन' के पिछले दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सीरीज के इस तीसेर पार्ट का निर्देशन राज और डीके, सुमन कुमार और तुषार सेथ ने किया है।
इस सीरीज में मनोज अपने श्रीकांत तिवारी वाले पुराने अंदाज में दिख रहे हैं लेकिन इसमें एक मजेदार ट्विस्ट है। वो इस बार खुद ही मोस्ट वांटेड बन गए हैं। नेगेटिव रोल में दिख रहे जयदीप अहलावत ने श्रीकांत को अपनी जाल में फंसा दिया है। ' द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत अपने बेटे को बताते हैं कि वो करते क्या हैं। जब वो अपनी फैमिली को अपने काम के बारे में बताते हैं तो बेटा हैरान रह जाता है। वहीं श्रीकांत को अपने खिलाफ निकले अरेस्ट वॉरेंट का पता लगता है और पुलिस उसके पीछे है।
'बिना हीरोइज्म के महिमामंडन किए बिना एक शानदार सीरीज'
अब श्रीकांत के अपनी ही टीम और दुश्मनों से लड़ता है। इस बार आफत केवल उस तक नहीं बल्कि उसके परिवार को भी छूने जा रहा है। इस ट्रेलर को देखकर लोगो की बेसब्री से बढ़ चुकी है। एक यूजर ने कहा,'बिना हीरोइज्म के महिमामंडन किए बिना, एक्शन दृश्यों को बनाने के लिए , फिजिक्स के रूल्स के खिलाफ जाए बगैर, राज और डीके बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि एक जासूसी फिल्म या सीरीज कैसे बनाई जाती है, इस उत्कृष्ट कृति का इंतजार बढ़ गया है।'
इन चार डायलॉग पर खूब बज रहीं तालियां
लोगों ने इस सीरीज के एक-एक डायलॉग की तारीफ की है। आइए जानते हैं इस ट्रेलर में किन-किन डायलॉग पर लोग बिछे जा रहे हैं-
मोनज बाजपेयी- इंटेलिजेंस में काम करते हैं बेटा, सर्कस में नहीं।
जयदीप अहलावत के उस डायलॉग की भी तारीफ हो रही हैं, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, 'औकात बढ़ानी चाहिए अपनी लेकिन भूलनी नहीं चाहिए।'
मनोज बाजपेयी- अभी कौन सा सेंचुरी मार रहा है तू?
मनोज बाजपेयी- एक बार यहां से निकल गया न जेके, मैं तेरा स्वयंवर रचाऊगा। वहीं लोग इस सीन को ट्रेलर का सबसे फनी सीन बता रहे हैं।
'फैमिली मैन 3' पर किसी ने कहा- थ्रिल का वो लेवल गायब है
इसके अलावा यूजर ने कहा है, 'मनोज बाजपेयी ने अकेले ही इस ट्रेलर को पूरी तरह से संभाल लिया है, ऐसा लग रहा है कि फैमिली मैन का यह सीजन सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।' वहीं किसी ने ये भी कहा है, ' फैमिली मैन 3 का ट्रेलर देखकर लग रहा कि इस बार एक्शन और थ्रिल का वो लेवल गायब है जो पिछले सीज़न में था। कहानी दिलचस्प लग रही है, लेकिन इंटेंसिटी और उत्तेजना थोड़ी कम महसूस हुई।' कुछ ने कहा है- जयदीप अहलावत का लुक जबरदस्त है।
'फैमिली मैन 3' कब और कहां हो रही रिलीज
बताते चलें कि ये सीरीज 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेंदात सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतर जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। दरअसल ' द फैमिली मैन' के पिछले दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सीरीज के इस तीसेर पार्ट का निर्देशन राज और डीके, सुमन कुमार और तुषार सेथ ने किया है।
You may also like

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य

हाॅफ बिजली बिल योजना बंद करने का विरोध जताया, ज्ञापन सौंपा

मम्मी सोˈ जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया﹒

सीपीआर देकर दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई गई जान




